MCQ’S On Sources of Indian Constitution (भारतीय संविधान के स्त्रोत)

MCQ’S On Sources of Indian Constitution (भारतीय संविधान के स्त्रोत)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. भारतीय संविधान की कौन – सी व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई है ?
    (A) संसदीय प्रणाली
    (B) संघीय प्रणाली
    (C) मूल अधिकार
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर : (A) संसदीय प्रणाली
  2. भारतीय संविधान का कौन – सा तत्व आयरलैंड के संविधान से प्रेरित है ?
    (A) नीति निर्देशक सिद्धांत
    (B) राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन
    (C) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर : (A) नीति निर्देशक सिद्धांत
  3. भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है ?
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) कनाडा
    (C) दक्षिण अफ्रीका
    (D) आयरलैंड
    उत्तर : (B) कनाडा
  4. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा _ से प्रेरित हैं ?
    (A) ब्रिटेन
    (B) आस्ट्रेलिया
    (C) अमेरिका
    (D) ब्रिटेन
    उत्तर : (B) आस्ट्रेलिया
  5. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?
    (A) ब्रिटेन
    (B) कनाडा
    (C) स्विट्जरलैंड
    (D) सोवियत संघ
    उत्तर : (B) कनाडा
  6. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार _ लिया गया है।
    (A) अमेरिकी संविधान
    (B) ब्रिटिश संविधान
    (C) रूस के संविधान
    (D) आयरलैंड के संविधान
    उत्तर : (C) रूस के संविधान
  7. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार निम्नलिखित में से किस देश से प्रेरित है ?
    (A) ब्रिटेन
    (B) अमेरिका
    (C) ऑस्ट्रेलिया
    (D) स्वीडन
    उत्तर : (B) अमेरिका
  8. भारत के संविधान निर्माताओं ने न्यायिक पुनरावलोकन का विचार __ से ग्रहण किया है ?
    (A) ब्रिटेन
    (B) फ्रांस
    (C) कनाडा
    (D) अमेरिका
    उत्तर : (D) अमेरिका
  9. ‘कानून के समान संरक्षण’ वाक्य को कहाँ से लिया गया है ?
    (A) अमेरिका
    (B) आयरलैंड
    (C) कनाडा
    (D) ऑस्ट्रेलिया
    उत्तर : (A) अमेरिका
  10. भारतीय संविधान में उल्लेखित स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व का संकल्प __ से प्रेरित हैं।
    (A) फ़्रांस के संविधान
    (B) आयरिश के संविधान
    (C) चीन के संविधान
    (D) ब्रिटेन के संविधान
    उत्तर : (A) फ़्रांस के संविधान

MCQ’S On Sources of Indian Constitution (भारतीय संविधान के स्त्रोत)

Read Also : History of Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!