HPSSC Hostel Warden Solved Paper 2021 (HP GK Section)

HPSSC Hostel Warden Solved Paper 2021 (HP GK Section) Post Code : 920

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हिमाचल प्रदेश के कौन से मंदिर का कारदार ठाकुर होता है जबकि पादरी लामा होता है ?
    (A) त्रिलोकीनाथ मंदिर
    (B) रेणुका मंदिर
    (C) बिजली महादेव मंदिर
    (D) नरसिंह मंदिर
  2. 1903 में यातायात के लिए शुरू किए गए कालका शिमला रेलवे लाइन पर कितने मंदिर है ?
    (A) 102
    (B) 103
    (C) 105
    (D) 109
  3. हिमाचल प्रदेश में 5 नवंबर, 1983 में खुले विश्व का सबसे ऊँचा पोस्ट ऑफिस कौन सा है ?
    (A) काज़ा में
    (B) कल्पा में
    (C) पांगी में
    (D) हिक्किम में
  4. भीमकोट किसका पुराना नाम था ?
    (A) नाहन किला
    (B) सराख पुर किला
    (C) महासुगढ़ किला
    (D) काँगड़ा किला
  5. हिमाचल प्रदेश कौन सा स्थान पांडव रानी ‘द्रोपदी’ का अंतिम संस्कार भूमि जानी जाती है ?
    (A) बड़ा भंगाल
    (B) व्यास कुंड
    (C) कामरु
    (D) टांडी
  1. लवी मेला किस स्तर का मेला है ?
    (A) जिले स्तर का
    (B) राज्य स्तर का
    (C)राष्ट्रिय स्तर का
    (D) अंतर्राष्ट्रीय स्तर का
  2. भोजरी त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) सिरमौर
    (B) शिमला
    (C) किन्नौर
    (D) चम्बा
  3. जाप्रो लोकनृत्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले का है ?
    (A) किन्नौर
    (B) सोलन
    (C) ऊना
    (D) हमीरपुर
  4. ‘पहाड़ बेगाने नहीं होंगे’ पुस्तक किसने लिखी है ?
    (A) डॉ वाय.एस. परमार
    (B) शांता कुमार
    (C) देवराज शर्मा
    (D) डी. एन. मजूमदार
  5. किस वर्ष पठानकोट जोगिन्दरनगर नेरो गेज रेलवे लाइन का निर्माण प्रारम्भ किया गया ?
    (A) 1926 AD
    (B) 1932 AD
    (C) 1939 AD
    (D) 1950 AD
  1. सिरमौर जिले में सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ऑफ़ इंडिया द्वारा स्थापित सीमेंट फैक्ट्री किस स्थान पर है ?
    (A) राजगढ़
    (B) नाहन
    (C) राजबन
    (D) शिलाई
  2. HIMSWAN (हिमस्वान) हिमाचल प्रदेश में किस वर्ष शुरू किया गया ?
    (A) 2008
    (B) 2010
    (C) 2012
    (D) 2014
  3. किस वर्ष बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ़ इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई ?
    (A) 2005
    (B) 2006
    (C) 2008
    (D) 2009
  4. पंडिताल लास्सा जलविद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश में किस नदी पर निर्मित की गई थी ?
    (A) यमुना
    (B) ब्यास
    (C) सतलुज
    (D) चिनाब
  5. कयास वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश में किस जिले में स्थित है ?
    (A) मंडी
    (B) कुल्लू
    (C) बिलासपुर
    (D) काँगड़ा
  1. 26 जनवरी, 1948 को किसकी अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश में अंतरिम सरकार का गठन किया था ?
    (A) डॉ वाय. एस. परमार
    (B) प. पदम् देव
    (C) शिवानंद रमौल
    (D) इनमें से कोई नहीं
  2. हिमाचल प्रदेश में ‘क्षेत्रीय परिषद्’ का निर्माण किस वर्ष हुआ ?
    (A) 1952
    (B) 1956
    (C) 1957
    (D) 1971
  3. हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले में विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है ?
    (A) 1
    (B) 2
    (C) 3
    (D) 4
  4. नूरपुर राजसी राज्य की स्थापना किस शासक ने की थी ?
    (A) जेठपाल
    (B) रसालु
    (C) बाहुसेन
    (D) बीर सेन
  5. क्यारदा दून घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सिरमौर
    (B) किन्नौर
    (C) कुल्लू
    (D) लाहौल-स्पीति

HPSSC Hostel Warden Solved Paper 2021 (HP GK Section)

Also Read : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!