Solved Paper HPSSC Junior Officer (IT) 2021 Post Code 841 (HP GK Section)
- क्षेत्रफल के अनुसार हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) कुल्लू
उत्तर : (B) हमीरपुर - महाकाली झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) शिमला
(D) सिरमौर
उत्तर : (A) चम्बा - प्रसिद्ध लेखक श्री यशपाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बन्धित है?
(A) सोलन
(B) मण्डी
(C) कुल्लू
(D) हमीरपुर
उत्तर : (D) हमीरपुर - कौन सा हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध एकाश्म मन्दिर है ?
(A) ब्रजेश्वरी
(B) चिन्तपूर्णी
(C) नैना देवी
(D) मसरूर
उत्तर : (D) मसरूर - सरदार शोभा सिंह आर्ट गैलेरी हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित
(A) अन्द्रेटा
(B) नग्गर
(C) नीरथ
(D) मनाली
उत्तर : (A) अन्द्रेटा
- टिडोंग घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) मण्डी
(D) कुल्लू
उत्तर : (A) किन्नौर - जिजेड उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
उत्तर : (A) लाहौल-स्पीति - घोगर धार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) बिलासपुर
(D) ऊना
उत्तर : (B) मण्डी - ‘गिरि हिमाचल प्रदेश के किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) चिनाब
(B) सतलज
(C) रावी
(D) यमुना
उत्तर : (D) यमुना - कुल्लू हिमाचल प्रदेश की किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) सतलज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब
उत्तर : (B) व्यास
- जुब्बल रियासत की स्थापना किस शासक ने की?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) गोबिंद पाल
(C) कर्ण चंद
(D) गिरिसेन
उत्तर : (C) कर्ण चंद - सुकेत रियासत की राजधानी स्थित थी
(A) बानेद (बनेढ़)
(B) सुन्नी
(C) कामरू
(D) हलोग
उत्तर : (A) बानेद (बनेढ़) - अमतार महल हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) नादौन
(B) सुजानपुर
(C) प्रागपुर
(D) शाहपुर
उत्तर : (A) नादौन - हिमाचल प्रदेश की किस रियासत को 1850 ई. में लॉर्ड डलहौजी द्वारा हड़प नीति के अन्तर्गत हड़प लिया गया था?
(A) बघाट
(B) मण्डी
(C) हिण्डूर
(D) नूरपुर
उत्तर : (A) बघाट - हिमाचल प्रदेश का सहसे बड़ा सेब उत्पादक जिला कौन सा है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) मण्डी
उत्तर : (A) शिमला
Solved Paper HPSSC Junior Officer (IT) 2021 Post Code 841 (HP GK Section)
Read Also : More HPSSC Hamirpur Previous Year Question Paper
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
please share question paper pdf