HPSSC JE Civil Post Code 923 Paper 2021 (HP GK)
- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का नामकरण किस व्यक्तित्व के नाम पर किया गया ?
(A) डॉ. वाय.एस. परमार
(B) नेताजी सुभाषचंद्र बोस
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) चौधरी सरवनकुमार
उत्तर : (D) चौधरी सरवनकुमार - रोरिक आर्ट गैलरी एच.पी. के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) नग्गर
(B) अंद्रेटा
(C) भरमौर
(D) सुजानपुर
उत्तर : (A) नग्गर - जराड़फुक शादी हिमाचल प्रदेश के किस जिले की जनजातियों में प्रचलित है ?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) दोनों (A) और (B)
(D) किन्नौर
उत्तर : (C) दोनों (A) और (B) - किस वाइसरॉय ने नलधेरा के नाम पर अपनी पुत्री का नाम रखा ?
(A) लार्ड एमहर्स्ट
(B) लार्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड कर्जन
उत्तर : (D) लॉर्ड कर्जन - कौन से संत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवाल्सर से सम्बद्ध हैं ?
(A) लोमश
(B) व्यास
(C) भारद्वाज
(D) पराशर
उत्तर : (A) लोमश
- मिंडल देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) काजा
(B) केलोंग
(C) देवी कोठी
(D) उदयपुर
उत्तर : (C) देवी कोठी - डल मेला हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) धर्मशाला
(B) सरकाघाट
(C) कांडाघाट
(D) राजगढ़
उत्तर : (A) धर्मशाला - रास नृत्य एच.पी. के किस जिले में प्रचलित है
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) किन्नौर
उत्तर : (A) सिरमौर - HRTC किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1985
(D) 1990
उत्तर : (B) 1974 - सिम्बलबाड़ा राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) लाहौल-स्पीति
(D) मंडी
उत्तर : (A) सिरमौर
- हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) जस्टिस टी.वी.आर. ताताचारी
(B) जस्टिस एच.एस. ठाकुर
(C) जस्टिस एम.एच.बेग
(D) जस्टिस जे.एन. बनर्जी
उत्तर : (B) जस्टिस एच.एस. ठाकुर - कुनिहार राजशाही के संस्थापक थे
(A) अजय देव
(B) बसंत पॉल
(C) अभोज देव
(D) वीरचन्द
उत्तर : (C) अभोज देव - मंडी राज्य किस राजसी राज्य की ही शाखा थी?
(A) बुशहर
(B) सिरमौर
(C) हिन्दुर
(D) सुकेत
उत्तर :(D) सुकेत - किस घाटी को बासपा घाटी के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) बल्ह
(B) चौहार
(C) सांगला
(D) चौंतड़ा
उत्तर : (C) सांगला - इन्द्रहार दर्रा काँगड़ा जिले को हिमाचल प्रदेश के किस स्थान से जोड़ता है ?
(A) ऊना
(B) मंडी
(C) भारमौर
(D) कुल्लू
उत्तर : (C) भारमौर
HPSSC JE Civil Post Code 923 Paper 2021 (HP GK)
Read Also : More Previous Year Question Paper
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online
- HPU Shimla Latest Notifications -13 September 2024