Part Time Worker Recruitment in Kullu and Anni Patwar Circles
जिला कुल्लू के उप मण्डल कुल्लू एवं आनी में विभिन्न पटवार वृतों में अंशकालीन कर्मी (Part Time Worker) चतुर्थ श्रेणी की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इन पदों पर आवेदन हेतू इच्छुक उम्मीदवार द्वारा निर्धारित प्रपत्र सहित संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से संबंधित उप मंडल अधिकारी (ना.) के कार्यालय में जमा कराएं।
आवदेन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि : 31 /08 /2021
Table of Contents
पदों का ब्यौरा : Part Time Worker Recruitment 2021
निम्नलिखित पटवार वृतों में अंशकालीन कर्मी (Part Time Worker) के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं :-
पटवार वृत्त | तहसील/उपमण्डल | पदों की संख्या |
पिछलीहार | कुल्लू/कुल्लू | 01 |
चौपरसा | कुल्लू/कुल्लू | 01 |
गड़सा | भून्तर/कुल्लू | 01 |
जरी | भून्तर/कुल्लू | 01 |
सोसन | भून्तर/कुल्लू | 01 |
मणिकर्ण | भून्तर/कुल्लू | 01 |
शाट | भून्तर/कुल्लू | 01 |
डिंगीधार | आनी/आनी | 01 |
पात्रता की शर्ते (Eligibility Criteria) :-
- आयु सीमा 01-01-2021 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी ।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं परीक्षा पास या इसके समकक्ष होनी चाहिए ।
नोट : आवेदक यदि दसवीं के अतिरिक्त अन्य उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र संलगन करता है, तो उसका कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा ।
वांछनीय योगयता ( Desirable Qualification) :
- आवेदक को हिमाचल प्रदेश के रीति रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए।
निबन्धन व शर्ते :-
उपरोक्त पदों पर सीधी भर्ती :- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के प्रदत शर्तों और निबन्धन के अनुरूप होगी । अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त (राजस्व) हिमाचल प्रदेश सरकार के पत्र संख्या रैव-ए(बी0)15-23/2014-III दिनांक 05-04-2021 के अनुसार उक्त अंशकालीन कर्मियों को मुवलिग 4100/-रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा ।
आयु सीमा (Age Limit) :
अभ्यर्थी की आयु 01 /01/2021 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
मानदेय : मु. 4100 /- रुपये प्रतिमाह
आवश्यक सूचना :-
- आयु , शैक्षणिक योग्यता एवं हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
- इसके अतिरिक्त आवेदक निम्नलिखित दस्तावेज (यदि लागू हो) अपने आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करेगा तथा आवेदक द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों के आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अर्न्तगत प्रतिशत्ता तथा योग्यतानुसार दिए जाने वाले अंकों का ब्यौरा निम्न प्रकार से होगा :-
अंक तालिका
कुल अंक = 100
- दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 85 में से प्रतिशत्ता के हिसाब से दिये जायेंगे (यदि किसी आवेदक ने 100 में से 50 अंक प्राप्त किए हों तो उसे 85 में से 50 प्रतिशत 85 = 42.5 अंक दिये जायेंगे)
- अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र या पंचायत से संबन्धित प्रमाण पत्र = 1 अंक
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग से सम्बधित प्रमाण पत्र = 1 अंक
- भूमिहीन परिवार / जिसके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि का प्रमाण पत्र जो सम्बन्धित राजस्व प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो = 2 अंक
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र कि परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी / अर्धसरकारी नौकरी में नहीं है = 2 अंक
- दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो = 1 अंक
- राष्ट्रीय सेवा योजना (कम से कम एक वर्ष) राष्ट्रीय कैडिट कोर / भारत स्काउट एवं गाइड का प्रमाण पत्र / राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में पदक विजेता का प्रमाण पत्र = 1 अंक
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र = 2 अंक
- विधवा / तलाकशुदा / निस्सहाय एकल स्त्री= 1 अंक
- सम्बन्धित पंचायत के स्थानीय निवासी के लिए-2 अंक
पटवारखाना भवन हेतू दान में प्रदान की गई भूमि के लिए = 2 अंक
(दिनांक 08-07-2015 से पूर्व दान की गई भूमि के मामले ही मान्य होंगे)
चयन प्रकिया (Selection Process) :-
- जिस आवेदक के सबसे अधिक अंक बनेंगे उसका चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
- यदि एक से अधिक आवेदकों के अंक एक समान बनतें हैं, तो ऐसी स्थिति में चयन दसवीं में अधिक अंक प्राप्त करने के आधार पर किया जाएगा ।
- उक्त स्थिति में यदि दसवीं में भी एक जैसी समानता हो तो उनकी जन्म तिथि को आधार मानते हुए जिसका जन्म पहले हुआ हो, का चयन किया जाऐगा ।
Official Website | Click here |
Advertisement & Application Form | Click here |
Part Time Worker Recruitment in Kullu and Anni Patwar Circles
Read Also : More HP Govt Job
- Temple Architecture & Style in Himachal Pradesh
- Jal Shakti Division Pooh Para Pump Operator, Para Fitter & Multi Purpose Worker Recruitment 2024
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024