HP D.El.Ed/JBT Entrance exam Solved Question Paper 2019
- कालिन्दी किस नदी का वैदिक नाम है ?
(A) व्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज - शौंगटोंग कड़छम जल विधुत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) सतलुज
(B) गंगा
(C) चिनाब
(D) रावी - हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) लीला देवी
(B) चन्द्रेश कुमारी
(C) विद्या स्टोक्स
(D) कोई नहीं - बिलासपुर को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया ?
(A) 1948
(B) 1966
(C) 1972
(D) 1954 - मंडी राज्य के संस्थापक कौन थे ?
(A) वीर सेन
(B) अजवर सेन
(C) सूर सेन
(D) इनमे से कोई नहीं - 1939 के धामी आन्दोलन के नेता कौन थे ?
(A) काशी राम
(B) पदम देव
(C) शेर सिंह
(D) भागमल सौठा - हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) रामास्वामी
(B) डॉ शशि भूषण
(C) एस. चक्रवर्ती
(D) डॉ यशवन्त सिंह परमार - साचा नमक पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) कांगड़ा
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) इनमे से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलुज नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) चंद्रभागा।
(B) शताक्षी
(C) सतुद्री
(D) छितादी - हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन -सी है ?
(A) पराशर झील
(B) कमरूनाग झील
(C) नाको झील
(D) रेणुका झील- - हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक सूखा स्थान है ?
(A) कल्पा
(B) केलांग
(C) स्पीति
(D) पागी - महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब नवम्बर 2018 में किस देश ने जीता है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) वेस्टइंडीज
(D) भारत - भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी ?
(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 16 अप्रैल, 1852
(C) 26 मई, 1851
(D) 26 मई, 1850 - किस देश को ‘Cockpit of Europe’ कहा जाता है ?
(A) हॉलैण्ड.
(B) बेल्जियम
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी - नवम्बर 2018 में जारी ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) 40वां
(B) 30वाँ
(C) 53वाँ
(D) 20वां - हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते है
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6 - संतोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है?
(A) किकेट
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) फुटबाल - xxxii ऑलंपिक गेम्स 2020 आयोजित किया जायेगा?
(A) बीजिग
(B) लंदन
(C) एथेन्स
(D) टोक्यो (जापान). - नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल (NAARM) स्थित है?
(A) नई दिल्ली में
(B) हैदराबाद में
(C) नागपुर में
(D) नैनीताल में - OMR का पूर्ण रूप क्या है
(A) On Money Reader
(8) Optical Mark Reader
(C) On Mark Reader
(D) Optical Money Reader - सशस्त्र सेना झडा दिवस कब मनाया जाता है
(A)7 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) 5 सितम्बर - राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है
(A) 15 जनवरी
(B) 2 अक्तूबर
(C) 5 मई
(D) 19 नवम्बर - 1942 ए लव स्टोरी’ फिल्म का निर्देशन किसने किया ?
(A) महेश भट्ट
(B) विधु विनोद चोपडा
(C) यश चोपड़ा
(D) केतन मेहता - तेलंगाना राज्य की राजधानी क्या है
(A) जयपुर
(B) अहमदाबाद
(C) अमरावती
(D) हैदराबाद - कॉफी का प्रमुख उत्पादक देश है ?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) रूस
(D) चीन - देव+आलय में कौन सी सन्धि है।
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(c) बुद्धि संधि
(D) यण संधि - ध्यानमग्न में समास है-
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व - “पेड से कई आम गिरे।” में कौन से कारक का प्रयोग है-
(A) करण कारक
(B) कर्मकारक
(C) अपादान कारक
(D) संबध कारक - “तुम्हारे बारे में बच्चे तक जानते हैं।” में निपात छाँटिए –
(A) तुम्हारे
(B) बच्चे
(C) तक
(D) जानते हैं - “ऋज” का विलोमार्थी शब्द
(A) हार
(B) पतन
(C) वक्र
(D) पूर्ण - ऐ का उच्चारण स्थान है –
(A) कण्ठोष्ठ
(B) दन्तोष्ठ
(C) मूर्धा
(D) कण्ठतालु. - थोड़ा खाओ, खूब पचाओ क्रिया विशेषण का भेद है –
(A) स्थान वाचक क्रिया विशेषण
(B) काल वाचक क्रिया विशेषण
(C) रीति वाचक क्रिया विशेषण
(D) परिमाण वाचक क्रिया विशेषण. - हाथ मलना मुहावरे का अर्थ है
(A) ठण्ड से बचना
(B) पछताना’
(C) बेकार बैठना
(D) कड़ी मेहनत करना - धर्मा धर्म समास है
(A) द्विगु समास
(8) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययी भाव समास
(D) द्वन्द्व समास - वृकोदर समास है –
(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुब्रीहि समास - निम्न शब्दों में द्वित्व व्यन्जन है-
(A) खद्दर
(B) पत्थर
(C) गट्ठर
(D) समुन्द्र - निम्न वर्गों में महाप्राण है-
(A) थ’
(B) च
(C) ज
(D) ड - निम्न लिखित में आगत व्यंजन है
(A) फ
(B) र
(C) ड.
(D) म - महर्षि का सन्धिच्छेद है-
(A) मह+ऋषि
(B) महान+ऋषि
(C) महा+ऋषि
(D) महि+ऋषि - प्रवीण बड़ी चतुर है में बडी है :-
(A) प्रविशेषण
(B) क्रिया
(C) निपात
(D) सर्वनाम - “मैया में तो चन्द्र खिलौना लेहौ’ में अलंकार है :-
(A) रूपक
(B) मानवीकरण
(C) उपमा
(D) अनुप्रास - अव्यय के भेद है –
(A) 2.
(B) 3
(C) 4
(D) 5 - कलानिधि का पर्यायवाची है :-
(A) सूरज
(B) राकेश
(C) निकेत
(D) गजानन - अक्षि शब्द है –
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) तत्सम
(D) विदेशज - अव्ययीभाव समास का उदहारण है :-
(A) त्रिनेत्र
(B) भरपेट
(C) राजपुत्र
(D) महाराजा - परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है: –
(A) दस लीटर दूध
(B) दो दर्जन केले
(C) एक हजार पेड़
(D) दस विद्यार्थी - “यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) प्रविशेषण
(D) विशेषण - “गीता मंद-मंद मुस्कुरा रही है।” में मंद-मंद क्या है –
(A) क्रियाविशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) कारक - स्त्रोत के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं : –
(A) पांच
(B) सात
(C) दो
(D) चार - लुंठित व्यंजन छांटिए:-
(A) प
(B) न
(C) ल
(D) र
HP D.El.Ed/JBT Entrance exam Solved Question Paper 2019
- Fill in the blank
English is not ……… easy subject.
(A) A
(B) An
(C) The
(0) None - Young one of ‘sheep’
(A) Cub
(8) Lamb
(C) Call
(0) Foal - The patient was ………….Weak to move
(A) Much
(B) Very
(C) Too
(D) None - A …………..of Cattle
(A) Crowd
(B) Group
(C) Herd
(D) Flock - Write the synonym of the word : ‘Angry’
(A) Furious
(B) Sad
(C) Excited
(D) Annoyed - He divided the work …………. the Workers
(A) in
(B) Among
(C) Into
(D) Between
Question No. 57 and 58 choose the correct preposition to make sentence a meaningful one - I shall return …………… a week.
(A) Within
(B) in
(C) Form
(D) For - His father deals ……… clothes.
(A) In
(B) With
(C) For
(D) To
Question No. 59 and 60 choose the correct passive voice. - Who is calling you?
(A) By whom are you called?
(B) By whom were you being called?
(C) By whom are you being called?
(D) By whom have you been called? - Usha won a race.
(A) A race is won by Usha,
(B) A race was won by Usha.
(C) A race has been won by Usha.
(D) A race will be won by Usha,
Question No. 61 and 62. Find the correctly spelt word - (A) Pronunciation
(B) Pronounciation
(C) Pronunciasion
(D) Pronownciation - (A) Occured
(B) Ocurred
(C) Occurred
(D) Occurad
Question No. 63 and 64 in the following question choose the alternative which best expresses the meaning of the given word. - Vocation
(A) Holiday
(B) Break-up
(C) Occupation
(D) Virtue - Imperious
(A) Proud
(B) Temper
(C) Tamper
(D) Distant
Question No.65 and 66 in the following question choose the word which express the opposite of the given word - Follow
(A) Group
(B) Lead
(C) Wind
(D) Back - Respect
(A) Esteem
(B) Ordinary
(C) Emotion
(D) Favour - Name the part of speech underline in the sentence: Everyone met at the field house.
(A) Noun
(B) Pronoun
(C) Adjective
(D) Adverb - Kalidas is …………..Shakespeare of India,
(A) the
(B) a
(C) an
(D) None of these - Write the antonym of the following word: Pride.
(A) Jealously
(B) Prestige
(C) Humility
(D) Pride - Which of the following words is Misspelt?
(A) Disappear
(B) Believe
(C) Aniversary
(D) Vacuum - Choose the word which is opposite In meaning ‘Shallow’
(A) Narrow
(B) Dark
(C) Deep
(D) Sunny - Choose the correct gender of Fox (feminine)
(A) Ox
(B) Vixen
(C) Wasp
(D) Boar - Change into passive voice. Do not waste your time.
(A) Your time should not be wasted.
(B) Let your time not be wasted. •
(C) Your time is not wasted.
(D) Your time was not wasted. - In the following question choose the word which expresses the ‘Same’ meaning of the given word : Ambition –
(A) Plan
(B) Proclamation
(C) Desire
(D) Decision - Synonym of ‘Vent’
(A) Opening
(B) Stop
(C) End
(D) Past tense of ‘go’ - Cos (90°-A)=?
(A) Cos A
(B) -CosA
(C) Cosec A
(D) Sin A - एक वर्ग की भुजा 12 सेमी है तो उस वर्ग का परिमाप होगा
(A) 144 सेमी
(B) 24 सेमी
(C) 48 सेमी
(D) 50 सेमी - एक व्यक्ति के वेतन में 10% वृद्धि होती है यदि उसका नया वेतन 1,54,000 रूपये है तो उसका मूलवेतन है –
(A) ₹1,50,000
(B) ₹1,60,000
(C) ₹1,40,000
(D) ₹ 1,45,000 - 10 और 250 के बीच में 4 के कितने गुणज है?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70 - मीता अपने वेतन में से ₹400 बचाती है। यदि यह उसके वेतन का 10% है, तब उसका वेतन कितना है
(A) ₹4000
(B) ₹5000
(C) ₹400
(D) ₹6000 - घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल है
(A) a³
(B) 6a²
(C) a²
(D) 2a² - यदि (x-y) का 60% = 40% (x+y) तो y. x का कितना प्रतिशत है।
(A) 20%
(b) 25%
(C) 22%
(D) इनमे से कोई नहीं - श्रृंखला 2,5,11.20, 32, 47, ……. 86 में लुप्त संख्या ज्ञात करो
(A) 60
(B) 65
(C) 58
(D) 62 - यदि x+y=18 तथा xy=72 तो (x²)+(y²) का मान क्या है
(A) 120
(B) 90
(C) 180
(D) कोई नहीं - -3/7का योज्य प्रतिलोम क्या है।
(A) 7/3
(B) 3/7
(C)-7/3
(D) इनमे से कोई नहीं - 81: 27 :: 93: ?
(A) 39
(B) 63
(C) 31
(D) 13 - K का मान क्या होगा यदि संख्या 7236K2, 8 से पुरतिया भाज्य है।
(A) 7
(B) 5
(C) 4
(D) 9 - एक पाईथागोरस त्रिक ज्ञात कीजिये जिसकी एक संख्या 12 है।
(A) (12, 15, 17)
(B) (12, 35, 37).
(C) (12, 13, 14)
(D) (5.12, 14) - वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जो 4, 9 और 10 प्रत्येक से विभाजित हो जाये।
(A) 900
(B) 400
(C) 490
(0) 360 - निम्न को सही बढ़ते क्रम में करे
(1) डेका मीटर
(2) मीटर
(3) किलो मीटर
(4) सेंटीमीटर
(5) मिली मीटर
(A) (54123)
(B) (54321)
(C) (54213)
(D) (23154) - चार अंको की सबसे बड़ी संख्या है।
(A) 9989
(B) 9000
(C) 9888
(D) 9999 - यह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जिससे 218 को भाग करने पर पूर्ण वर्ग बचे
(A) 4
(B) 3
(C) 6.
(D) 2 - दिए गए अंको से 7 अंको की सबसे छोटी सख्या कौन सी बनेगी? 0.1.2.34,5 और 6
(A) 1204536
(8) 1023456
(C) 1042356
(D) 1654320 - राजू के पिता की आयु राजू की आयु के तीन गुने से 5 वर्ष अधिक है। राजू की आयु ज्ञात कीजिये यदि उसके पिता की आयु 44 वर्ष है।
(A) 14 वर्ष
(B) 46 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 13 वर्ष - अर्जुन की आयु ओया की आयु की दुगुनी है। 5 वर्ष पहले उसकी आयु श्रोया की आयु की तिगुनी थी। दोनों की आयु ज्ञात कीजिये।
(A) 10 वर्ष 20 वर्ष,
(B) 5 वर्ष, 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष 30 वर्ष
(D) 12 वर्ष, 24 वर्ष - किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 7.5 सेमी और 12 सेमी है इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये
(A) 45 सेमी²
(B) 90 सेमी²
(C) 35 सेमी²
(D) 80 सेमी² - 14 सेमी त्रिज्या वाले गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल है :
(A) 2464 सेमी²
(B) 2468 सेमी²
(C) 2064 सेमी²
(D) 2664 सेमी² - एक लम्ब वृतीय शंकु जिसकी तिर्यक ऊँचाई 10 सेमी और और आधार की त्रिज्या 7 सेमी है उसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा:
(A) 240 वर्ग सेमी
(B) 200 वर्ग सेमी.
(C) 220 वर्ग सेमी
(D) 210 वर्ग सेमी - X²+10x+21 के गुणनखंड हैं
(A) (x+2)(x+5)
(B) (X+4) (X+7)
(C) (x+5) (X+2)
(D) (x+3) (X+7). - संख्या 8000 का घनमूल ……………..है
(A) 80
(B) 40
(C) 20
(D) 8
HP D.El.Ed/JBT Entrance exam Solved Question Paper 2019
Read Also : More Previous Year Question Paper
- Jal Shakti Division Pooh Para Pump Operator, Para Fitter & Multi Purpose Worker Recruitment 2024
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024