HPSSC Statistical Assistant Paper 2021 Post Code 888
- हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक स्थान है
(A) 30°22′ से 33°12′ उतर तथा 75°47′ से 79°04′ पूर्व
(B) 28°27′ से 31°24′ उतर तथा 77°43′ से 81°15′ पूर्व
(C) 25°27′ से 30°21′ उतर तथा 71°45′ से 75°43′ पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात कितना है ?
(A) 109
(B) 115
(C) 921
(D) 972
- हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है
(A) रेणुका
(B) रिवालसर
(C) पण्डोह
(D) इनमें से कोई नहीं :गोविन्द सागर - ‘गौरी देवी का टिब्बा ‘ हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) चम्बा
(D)कुल्लू
- भोरंज उप-मण्डल हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) काँगड़ा
(B) मण्डी
(C) ऊना
(D) इनमें से कोई नहीं : हमीरपुर - फुलाईच त्यौहार हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में मनाया जाता है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) किन्नौर
- डूंगरी मेला हिमाचल प्रदेश को कौन से जिले में मनाया जाता है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) सिरमौर - माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी लड़की है
(A) आरती शर्मा
(B) आरती सहाय
(C) ज्योति राणा
(D) डिकी डोलमा
- कौन हिमाचल प्रदेश में सबसे लम्बी अवधि तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री है ?
(A) डॉ वाय एस. परमार
(B) शांता कुमार
(C) वीरभद्र सिंह
(D) प्रेम कुमार धूमल - नरेटी शाहपुर संग्राम (1786 ई.) में काँगड़ा के राजा संसार चंद-ll ने निम्नलिखित में से किसे हराया था ?
(A) साहिल वर्मन
(B) लक्ष्मण वर्मन
(C) राज सिंह
(D) केहरी सिंह
- लार्ड मेओ ने किस वर्ष शिमला की यात्रा की ?
(A) 1861 ई.
(B) 1871 ई.
(C) 1881 ई.
(D) 1891 ई. - हिमालय पर्वतीय राज्य प्रादेशिक परिषद् की रचना कौन से वर्ष हुई ?
(A) 1935 ई.
(B) 1939 ई.
(C) 1942 ई.
(D) 1946 ई.
- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जस्टिस हिरा सिंह ठाकुर
(B) जस्टिस एम.एच. बेग
(C) जस्टिस आर.एस. पाठक
(D) जस्टिस पी.डी. देसाई - न्यूगल पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश की कौन सी नदी पर बनी है ?
(A) यमुना
(B) सतलुज
(C) ब्यास
(D) चेनाब
- शीतोष्ण वन अनुसन्धान संस्थान हिमाचल प्रदेश की किस जगह स्थित है ?
(A) शिमला
(B) कसौली
(C) पालमपुर
(D) सुंदरनगर
HPSSC Statistical Assistant Paper 2021 Post Code 888
Read Also : More Previous Year Question Paper
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online