Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur – ll .
- कौन सा पंचमृतिका का अवयव नहीं है ?
(A) बाम्बी की मिट्टी
(B) एंट चूरन
(C) नमक
(D) कापारद - आयुर्वेद किसका उपवेद है?
(A) यजुर्वेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद - वायुदोष का संचय होता है
(A) वसंत में
(B) ग्रीष्म में
(C) वर्षा में
(D) शीत में - आयुर्वेद के अनुसार एक वर्ष में कितने मौसम होते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह - चरक के अनुसार कफ-शमन के लिए उत्तम विधि है
(A) वमन
(B) विरेचन
(C) अभ्यांग
(D) सिरोविरेचन - क्रियाकाल की संख्या है
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह - रस धातु की उपधातु है
(A) रक्त
(B) शुक्र
(C) स्तन्य
(D) स्वेद - आयुर्वेद के अनुसार शरीर में रुधिर की मात्रा है
(A) तीन अंजली
(B) पाँच अंजली
(C) छह अंजली
(D) आठ अंजली - धी धृति स्मृति किसके प्रकार हैं?
(A) बुद्धि
(B) आत्मा
(C) मन
(D) तर्क - सुश्रुत के अनुसार ग्रीवा में सिरा की संख्या है
(A) 12
(B) 19
(C) 56
(D) 24 - शदांगपनिया मुख्यतः उपयोगी है
(A) नेत्र रोग में
(B) वर्ण में
(C) ज्वर में
(D) विबंधमेई में - आमवात का/के लक्षण है/हैं
(A) अंगमर्द
(B) आलस्य
(C) अंगशोफ
(D) ये सभी - मूत्रकृच्छ के प्रकार हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) आठ - अत्यधिक दर्दनाक मूत्रण देखा जाता है
(A) वातज अश्मरी में
(B) पितज अश्मरी में
(C) कफज अश्मरी में
(D) शुक्र अश्मरी में - सितोप्लदी मुख्यतः प्रयुक्त होती है
(A) गुल्म में
(B) मूत्ररोग में
(C) कास में
(D) कंडू में - रसगत रक्तगत प्रकार का बुखार आधारित होता है
(A) आश्रय
(B) वेग
(C) सौम्यता
(D) असाध्यता - चिकित्सीय नुस्खें में SOS को तात्पर्य है
(A) केवल रात में
(B) दिन में एक बार
(C) जब भी आवश्यकता हो ।
(D) सुबह-शाम / दिन में दो बार - विसरा ……… दोष का गुण है।
(A) पित
(B) वात
(C) कफ
(D) रक्त - आधारानीय वेग है
(A) 13
(B) 14
(C) 6
(D) 7 - क्षीरपाक क्या है ?
(A) क्षीर + पानी
(B) क्षीर + औषद + पानी
(C) क्षीर + मिश्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - हृदय स्पंदन कौन नियमित करता है ?
(A) व्यानवायु
(B) अवलंबकफ
(C) भ्राजकपित
(D) अपानवायु - चारदी का तात्पर्य है
(A) अश्मरी
(B) प्रमेह
(C) वमन
(D) रक्तस्थिवन - असातमेंद्रियार्थ संयोग कहलाता है
(A) ज्ञानेंद्रियों का हीनयोग
(B) मिथ्या योग
(C) अतियोग
(D) उपर्युक्त सभी - ATT का पूर्ण रूप है
(A) एंटी-टीबी ट्रिटमेंट
(B) एंटी-टिटेनस ट्रिटमेंट
(C) एंटी-टाइफाइड ट्रिटमेंट
(D) उपर्युक्त सभी - किस रोग के लिए डॉट प्रोग्राम चलाया गया ?
(A) अतिसार
(B) विटामिन-डी कमी
(C) क्षय रोग
(D) अंधत्व - ऑटोक्लेव का उपयोग किसके लिए होता है?
(A) निर्मलीकरण
(B) निर्जंतुकरण
(C) निर्जलीकरण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - पाडुरोग का एक कारण है
(A) कम पानी पीना
(B) दिनमें सोना
(C) आंत में कृमि
(D) अत्यधिक सूर्यप्रकाश में रहना - क्षारद्वय है
(A) यवकक्षार + सर्जीक्षार
(B) यवकक्षार + पलाशक्षार
(C) यवकक्षार + टंकनक्षार
(D) टंकनक्षार + अपमार्गक्षार - मधुर त्रिफला है
(A) गंभरी + द्राक्ष + इक्षु
(B) द्राक्ष + गंभरी + खजूर
(C) द्राक्ष + मधु+खजूर
(D) द्राक्ष + इक्षु +खजूर - कुचला का लैटिन नाम है
(A) स्ट्रीक्नोस्नक्स वोमिका
(B) सेमीकार्पस एनाकार्डियम
(C) राउनोल्फिया सर्पेन्टीनी
(D) टर्मिनेलिया चिबुला - वस्तनाभ शोधन मुख्यतः किया जाता है
(A) त्रिफलाक्वाथ में
(B) गोमूत्र में
(C) दधि में
(D) तक्र में - लघुपचमूल का एक अवयव कौन सा है ?
(A) बिलव
(B) अग्निमंथ
(C) गोक्षुर
(D) श्योनक - कुश काश नल आदि किसके अंतर्गत आते हैं?
(A) दशमूल
(B) वल्लीपंचमूल
(C) कंटकपंचमूल
(D) त्रिनपंचमूल - जठराग्नि पाक अंतर्गत रस का अंतिम उत्पाद हैं
(A) प्रभाव
(B) विपाक
(C) कर्म
(D) वीर्य - चरक के अनुसार द्रव्य के समूह
(A) 50
(B) 20
(C) 30
(D) 80 - चरकहरिद्रामजिष्ठा के अंतर्गत शिरिष आदि किस समूह में वर्णित हैं ?
(A) कुष्ठघन
(B) विषघन
(C) कृमिघन
(D) अर्षोघन - कौन सा वायु और आकाश उद्भवित / आधारित है ?
(A) तिक्त
(B) कटु
(C) कषाय
(D) आंवला - अपृथकभव है
(A) समवाय
(B) गुण
(C) द्रव्य
(D) विशेष - ‘महाऔषध’ किसका पर्याय है ?
(A) गिलोय
(B) मधुयष्टि
(C) शुंठी
(D) अमलताश - आधुनिक मात्रक प्रणाली के अनुसार एक तोला बराबर है
(A) 100 gm
(B) 50 gm
(C) 12 gm
(D) 5gm - प्रतिसारन कल्प क्या है?
(A) लेप
(B) मंजन
(C) अंजन
(D) अभ्यांग - महिलाओं में वृक्क का औसत भार है
(A) 220 gm
(B) 180 gm
(C) 135 gm
(D) 95 gm - स्वस्थ व्यक्ति में लिम्फोसाइट का प्रतिशत है
(A) 10-20%
(B) 20-45%
(C) 5-25%
(D) 50-75% - भस्म परीक्षा के लिए परीक्षण है
(A) पुट
(B) अपुनर्भव
(C) भावना
(D) अमृतीकरण - विघटन परीक्षण किसलिए किया जाता है?
(A) तेल
(B) घृत
(C) वटी
(D) अवलेह - औषध निर्माण विज्ञान में TLC का पूर्ण रूप है
(A) टोटल ल्यूकोसाइट्स काउंट
(B) थिन लेयर क्रोमेटोग्राफी
(C) टोटल लिक्विड कांसट्रेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - वांग भस्म की सामान्य खुराक है
(A) 1-2 रति
(B) 1/4-1/2 रति
(C) 2-3 रति
(D) 3-4 रति - मूल सिरा संख्या है
(A) 300
(B) 400
(C) 40
(D) 700 - मेदोवेह स्रोत मूल/आधार है
(A) कटी+ वक्क
(B) वक्क+ – मेधु
(C) मेधु + कटी
(D) कटी + वस्ती - निम्न में से कौन सा सागर से प्राप्त होता है?
(A) अभ्रक
(B) गैरिक
(C) प्रवाल
(D) सेंधा लवण - कौन सा संधान कल्पना अंतर्गत वर्णित है?
(A) मंथ
(B) अरिष्ट
(C) कुर्चिका
(D) मुंड - फेनोदगम और फेंशमान किसके लिए परीक्षण हैं?
(A) तेल पाक
(B) गुग्गल पाक
(C) अवलेह पाक
(D) गुड़पाक - फार्मेसी अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 1958
(B) 1948
(C) 1940
(D) 2002 - GMP संबंधित है
(A) औषधि से
(B) चिकित्सालय से
(C) प्रयोगशाला से
(D) महाविद्यालय से - निम्नलिखित में से कौन सा AFI में वर्णित है?
(A) औषधि का इतिहास
(B) सूत्रीकरण का अनुरक्षण
(C) सूत्रीकरण का विवरण
(D) औषधि विक्रय नियमन - विडाल परीक्षण किसके लिए किया जाता है?
(A) डेंगू
(B) प्लेग
(C) आंत्र ज्वर
(D) सिरदर्द - गलसुआ का कारण है
(A) कवक
(B) निमेटोड
(C) विषाणु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं - आधुनिक विज्ञान के अनुसार हमारे शरीर में अस्थियों की संख्या है
(A) 106
(B) 206
(C) 306
(D) 261 - वयस्क महिला में हृदय का औसत भार है
(A) 150 gram
(B) 350 gram
(C) 100 gram
(D) 250 gram - सुश्रुत के अनुसार स्नायु की संख्या है
(A) 300
(B) 600
(C) 700
(D) 900
Solved Paper of Ayurvedic Pharmacist – HPSSC Hamirpur – ll
Also Read : More Previous Year Question Paper
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
आयुर्वेदिक कंपाउंडर तयारी