Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-1]
- एक कम्प्यूटर प्रणाली का प्राथमिक लक्ष्य डाटा को ……………… में बदलना होता है।
(A) विचारों
(B) सुझावों
(C) जानकारी
(D) विवरण (रिपोर्ट) - कम्प्यूटरों की किस पीढ़ी में मल्टी-प्रोग्रामिंग की शुरूआत हुई थी?
(A) प्रथम पीढ़ी में
(B) द्वितीय पीढ़ी में
(C) तृतीय पीढ़ी में
(D) चतुर्थ पीढ़ी में - निम्न कम्प्यूटरों में सबसे छोटा कौन सा है?
(A) लैपटॉप
(B) नोटबुक
(C) डेस्कटॉप
(D) वर्क-स्टेशन - सामान्यतौर पर माऊस का कौन सा बटन OK के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) बायाँ
(B) दायाँ
(C) मध्य का
(D) व्हील - कौन सा उपकरण (डिवाईज़) डाटा तथा प्रोग्राम के मध्य भेद पहचान सकता है?
(A) इनपुट डिवाईज़
(B) आऊटपुट डिवाईज़
(C) मेमोरी
(D) माइक्रोप्रोसेसर - निम्न में से कौन सा सिस्टम यूनिट (प्रणाली इकाई) का हिस्सा है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) मॉनिटर
(C) सीडी-रोम
(D) सी.पी.यू. - एक विद्युत पथ जो कम्प्यूटर के एक हिस्से को अन्य हिस्से से जोड़ता है
(A) लॉजिक गेट
(B) सीरियल पोर्ट
(C) मॉडम
(D) बस - वाणिज्यिक हेतु के लिए निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर भाषा उपयुक्त है?
(A) पास्कल
(B) कोबोल
(C) बेसिक
(D) फोरट्रान - कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है:
(A) बाईट
(B) बिट
(C) मेगाबाईट
(D) इनमें से कोई नहीं - कम्पाइलर एक उच्च स्तर की भाषा में लिखें गए एक प्रोग्राम का अनुवाद करता है।
(A) मशीनी भाषा में
(B) एक एल्गोरिथ्म में
(C) एक डीबग्ग प्रोग्राम में
(D) इनमें से कोई नहीं - MS-DOS में, स्क्रीन को क्लीयर करने के लिए प्रयुक्त कमांड है :
(A) CIS
(B) क्ली
(C) क्लीयर स्क्रीन
(D) वाइप - जब एक स्थान पर अधिक कम्प्यूटर जुड़े हुए हों, तो वह कहलाता है :
(A) LAN
(B) WAN
(C) WON
(D) DON - एक विशिष्ट (जटिल) नेटवर्क में अत्यधिक महत्वपूर्ण अथवा शक्तिशाली कम्प्यूटर है :
(A) नेटवर्क स्टेशन
(B) नेटवर्क क्लाईंट
(C) नेटवर्क सर्वर
(D) इनमें से कोई नहीं - संपूर्ण रूप से अयोजित नेटवर्क टॉपोलॉजी के लिए अन्य नाम है :
(A) मेश
(B) स्टार
(C) ट्री
(D) रिंग - किसी वेब पेज में एक वर्ड, जिसे क्लिक करने पर अन्य डॉक्यूमेंट खुलता है, है :
(A) ऐंकर
(B) URL
(C) हायपरलिंक
(D) रेफरेंस - जब आप किसी जानकारी को ‘कट’ या ‘कॉपी’ करते हैं, तो वह स्थान प्राप्त करती है
(A) क्लिपआर्ट
(B) क्लिपबोर्ड
(C) इन्टरनेट
(D) मदरबोर्ड - वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल निर्मित होती है?
(A) डाटाबेज़ फाइल
(B) स्टोरेज फाइल
(C) वर्कशीट फाइल
(D) डॉक्यूमेंट फाइल - निम्न में से कौन सा उपकरण डाटा की इकाई को प्रस्तुत करने के लिए ‘बीड्स के सेट’ का उपयोग करता है?
(A) ENIAC
(B) EDVAC
(C) एबैकस
(D) मार्क-1 - ‘एक्सपर्ट सिस्टम’ किस पीढ़ी के कम्प्यूटर की लाक्षणिकता है ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) पंचम पीढ़ी - माइक्रोप्रोसेसर से डाटा के आने-जाने का प्रवाह तथा समयन के द्वारा नियमन होता है।
(A) कंट्रोल पिनों
(B) एड्रेस पिनों
(C) डाटा पिनों
(D) पॉवर पिनों - निम्न में से कौन सा एक इनपुट डिवाइज़ का उदाहरण है?
(A) मॉनिटर
(B) स्कैनर
(C) प्रिंटर
(D) स्पीकर - निम्न में से कौन सा उपकरण उच्च कोटि की ग्राफिक्स प्रतिलिपि उत्पन्न (निर्माण) करता है?
(A) लेज़र प्रिन्टर
(B) इंकजेट प्रिन्टर
(C) प्लोटर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर - फाइल प्रेषण के लिए दो कम्प्यूटरों को जोड़ने के लिए इस पोर्ट का भी इस्तेमाल हो सकता है :
(A) सीरियल पोर्ट
(B) पेरेलल पोर्ट
(C) AGP पोर्ट
(D) फायर-वायर पोर्ट - स्टोरेज डिवाइस में मुख्य फोल्डर को क्या कहते हैं ?
(A) प्लेटफार्म
(B) इंटरफेस
(C) रूट डिरेक्टरी
(D) डिवाइस ड्रायवर - निम्न में से कौन सी मेमोरी का एक्सेस टाइम सबसे छोटा होता है?
(A) RAM
(B) ROM
(C) कैश मेमोरी
(D) मैग्नेटिक कोर मेमोरी - निम्न में से कौन सी बाइनरी संख्या है ?
(A) 36
(B) 10
(C) 45
(D) 29 - क्या संग्रहित करने के लिए फ्लोटिंग प्वाईंट रिप्रेसेंटेशन प्रयुक्त होता है?
(A) बूलीय मान
(B) वास्तविक पूर्णांक
(C) पूर्णांक
(D) यह सभी - सामान्यतया सॉफ्टवेयर को किस प्रकार के सॉफ्टवेयर में वर्गीकृत किया जाता है?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D) यह सभी - निम्नलिखित में से कौन सी निम्न स्तर की भाषा है/हैं ?
(A) मशीनी भाषा
(B) एसेम्बली भाषा
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - एक अनुवादक (ट्रांसलेटर) को श्रेष्ठ तौर पर इसके रूप में दर्शाया जा सकता है :
(A) एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) एक हार्डवेयर कॉम्पोनेंट
(D) इनमें से कोई नहीं - प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर पर अनन्य स्वामित्व होता है
(A) एक एकल कंपनी का
(B) साझेदारी मोड का
(C) मुक्त रूप से एक यूज़र का
(D) इनमें से कोई नहीं - एक माइक्रो-कम्प्यूटर को उसकी परिचालन प्रणाली के साथ शुरू करने की प्रक्रिया को क्या नाम दिया गया है?
(A) कोल्ड बूटिंग
(B) बूटिंग
(C) वार्म बूटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं - परिचालन प्रणाली में वह प्रोग्राम जो प्रोसेसर प्रबंधन का कार्य करता है, कहलाता है
(A) ट्रॉफिक कंट्रोलर
(B) डिस्पेचर
(C) प्रोसेसर सिड्यूलर
(D) जॉब सिड्यूलर - निम्न में से कौन सा वास्तविक समय परिचालन प्रणाली का प्रकार नहीं है?
(A) कठिन वास्तविक समय परिचालन प्रणाली
(B) सरल वास्तविक समय परिचालन प्रणाली
(C) जटिल वास्तविक समय परिचालन प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं - MS-DOS में किस प्रकार के कमांड को उन्हें निष्पादित (कार्यान्वित) करने के लिए अतिरिक्त फाइलों की आवश्यकता पड़ती है?
(A) आंतरिक कमांड्स
(B) बाह्य कमांड्स
(C) बैच कमांड्स
(D) इनमें से कोई नहीं - MS-DOS में, एक डॉक्यूमेंट के प्रदर्शन को बदलना कहलाता है
(A) प्रूफिंग
(B) एडिटिंग
(C) फॉर्मेटिंग
(D) यह सभी - MS-Excel में एक सेल में कुल अक्षरों की गणना के लिए कौन सा कमांड प्रयुक्त होता है?
(A) Len
(B) Length
(C) Mid
(D) Sid - MS-Excel में चार्ट्स निर्मित होते हैं
(A) डाटा प्वाईंट के साथ
(B) डाटा श्रेणी के साथ
(C) डाटा तत्त्वों के साथ
(D) (A) तथा (B) दोनों - एक स्लाइड के विभिन्न ऑब्जेक्टों को मोशन प्रभाव देने के लिए PowerPoint के कौन से फीचर का उपयोग करेंगे?
(A) स्लाइड ट्रांजिशन
(B) स्लाइड डिज़ाइन
(C) एनीमेशन ऑब्जेक्ट्स
(D) एनीमेशन स्कीम - निम्न में से कौन सा डाटाबेस यूज़र का एक प्रकार है?
(A) एप्लीकेशन प्रोग्रामर
(B) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
(C) एण्ड यूजर
(D) यह सभी - निम्न में से कौन सा डाटा मॉडल का एक प्रकार नहीं है ?
(A) अनुक्रमिक मॉडल
(B) जाल मॉडल
(C) संबंधिक मॉडल
(D) अमूर्त मॉडल - माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस किसका एक उदाहरण है?
(A) कम्प्यूटर
(B) CPU
(C) डिवाइज़
(D) इनमें से कोई नहीं - MS-Access में टेक्स्ट डाटा टाइप में महत्तम अक्षर हो सकते हैं
(A) 255
(B) 256
(C) 1064
(D) कोई सीमा नहीं है। - एक मुख्य (केन्द्रीय) कम्प्यूटर जो एक या अधिक सैटेलाइट कम्प्यूटरों से घिरा हुआ होता है, कहलाता है
(A) बस नेटवर्क
(B) रिंग नेटवर्क
(C) स्टार नेटवर्क
(D) यह सभी - एक मशीन जो दो या अधिक विद्युत मेल प्रणालियों को जोड़ती है तथा उनके मध्य संदेशों का प्रेषण करती है, कहलाती है
(A) ब्रीज
(B) यूज़र एजेंट
(C) मेल-गेटवे
(D) इनमें से कोई नहीं - OS मॉडल में निम्न में से कौन सा स्तर डाटा-पथ तय करता है?
(A) भौतिक
(B) एप्लीकेशन
(C) जाल
(D) इनमें से कोई नहीं - एक वेबसाइट किसका संग्रहण है?
(A) प्रोग्रामों का
(B) ग्राफिक्सों का
(C) एल्गोरिथ्मों का
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा ई-मेल एड्रेस का हिस्सा नहीं है?
(A) यूज़रनेम
(B) डोमेन नैम
(C) प्रोटोकॉल
(D) यह सभी - वेब पेज बनाने के लिए किसका उपयोग होता है ?
(A) URL
(B) HTML
(C) HTTP
(D) FTP - एक परिचालन प्रणाली में वह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स क्या कहलाते हैं, जो सम्भावी सुरक्षा अतिक्रमण को बंद करता है?
(A) सिक्यूरिटी पैचेज़
(B) सिक्यूरिटी रिपेयर्स
(C) रिफ्रेश पैचेज़
(D) इनमें से कोई नहीं - एक वायरस जो एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को डीलीट कर सकता है, कहलाता है
(A) कोंसोर्टियम
(B) वेक्सिन
(C) रेट्रोवायरस
(D) इनमें से कोई नहीं - केप्सूलीकरण इससे भी जाना जाता है
(A) जानकारी छुपाना
(B) डाटा अमूर्तन
(C) डाटा प्रबंधन
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किस स्थल (साइट) पर सबसे प्रभावशाली जल-निकास व्यवस्था पाई गई है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) धौलावीरा
(C) बनावली
(D) हड़प्पा - अशोक के शासन में प्रथम तथा सबसे महत्वपूर्ण घटना जो उसके शिलालेखों में अंकित है, थी :
(A) उसका बौद्ध धर्म अंगीकार
(B) कलिंग का युद्ध
(C) धम्म की अवधारणा
(D) उसका राज्याभिषेक - प्लीनी थे, एक
(A) रोमन लेखक
(B) यूनानी लेखक
(C) पार्थियन लेखक
(D) चीनी लेखक - मध्य भारत में, कुषाण शासन का तुरंत पश्चात् अनुगमन किसके द्वारा किया गया?
(A) मुरुंदों द्वारा
(B) कण्व द्वारा
(C) सातवाहनों द्वारा
(D) गुप्त द्वारा - निम्न में से कौन सा सबसे पुराना निवास-सह-शैक्षणिक संस्थान था ?
(A) नालंदा
(B) विक्रमशिला
(C) तक्षशिला
(D) कांची - पाल साम्राज्य का स्थापक कौन था ?
(A) रुहमा
(B) ध्रुव
(C) धरमपाल
(D) गोपाल - कन्नौज के राजा महीपाल के राज-कवि कौन थे?
(A) कल्हण
(B) बाण
(C) रविकीर्ति
(D) राजशेखर - ‘उमर-ए-चहलगानी’ नामक परिषद् की रचना किसने की थी?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) सिकंदर लोदी
(D) आरामशाह - अल-बरुनी भारत कब आया था?
(A) नौंवी शताब्दी (ईस्वी)
(B) दसवीं शताब्दी (ईस्वी)
(C) ग्यारहवीं शताब्दी (ईस्वी)
(D) बारहवीं शताब्दी (ईस्वी) - किसके आक्रमण के कारण चोल साम्राज्य का अंतिम रूप से पतन (शमन) हुआ ?
(A) अलाउद्दीन खलजी
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) बलबन
(D) फिरोज़शाह तुगलक - किसके कारण मराठा साम्राज्य एक सामंती मुखियाओं का राज्यसंघ संभव बना ?
(A) पेशवाओं का उदय
(B) संभाजी की कमजोरियाँ
(C) आंगरिया तथा भोंसले जैसे पुराने सरदारों की महत्त्वाकांक्षाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं - अफगान वंश का प्रथम धर्मनिरपेक्ष शासक कौन था?
(A) चंगेज़ खान
(B) बलबन
(C) शेरशाह
(D) अबुल शाह - द्वैध-शासन प्रणाली का उन्मूलन किया गया था
(A) लॉर्ड कैनिंग द्वारा
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा
(C) लॉर्ड रिपन द्वारा
(D) लॉर्ड लिटन द्वारा - किस राष्ट्रवादी सिपाही ने रैंड” का कत्ल किया था?
(A) दामोदर चापीकर
(B) बरिंद्र कुमार घोष
(C) जतीन्द्रनाथ बैनर्जी
(D) प्रफुल्ल चाकी - निम्न में से कौन सा नेता श्रमिक संघ आंदोलनो के उद्भव में शामिल नहीं था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बी.पी. वाडिया
(C) एम.ए. जिन्ना
(D) एन.एम. जोशी - भ्रंशन उद्भवित होता है
(A) तनन बल की ओर से
(B) संपीडन बल की ओर से
(C) अभिसारी बल की ओर से
(D) यह सभी - पृथ्वी का उद्भव माना गया है आज से पूर्व
(A) 3.6 करोड़ वर्ष
(B) 4.6 करोड़ वर्ष
(C) 5.6 करोड़ वर्ष
(D) 6.6 करोड़ वर्ष - मानसूनी हवाएँ किस वर्ग में आती है ?
(A) भू-मंडलीय पवन
(B) स्थानिक पवन
(C) आवर्ती पवन
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सा एक वर्षण (पातन) का एक प्रकार नहीं है?
(A) स्नो (बर्फ)
(B) ड्यू (ओस)
(C) स्लीट (हिमी वर्षा)
(D) हैल (ओले) - सूर्य, चंद्र तथा पृथ्वी की एक सीधी रेखा में स्थिति कहलाती है
(A) युति-अयुति बिंदु
(B) पादस्थिति
(C) वियुति
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी एक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की विधि नहीं है ?
(A) भस्मीकरण
(B) कम्पोस्टिंग
(C) भू-भरण साइट
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किस देश में अन्य देशों के मुकाबले अधिक मछली का उपभोग किया जाता है?
(B) चीन
(C) ग्रेट ब्रिटन
(D) जापान - संपूर्ण …………… में मिश्र खेती पाई जाती है ।।
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया - चेवियोट पहाड़ियाँ अवस्थित हैं
(A) आयरलैंड में
(B) आइलैंड में
(C) इंग्लैंड में
(D) स्कॉटलैंड में - शैन मैशिफ पठार अवस्थित है
(A) थाइलैण्ड में
(B) म्यांमार में
(C) इण्डोनेशिया में
(D) मलेशिया में - मल्लामलाई तथा पालकोंडा पहाड़ियाँ अवस्थित हैं
(A) पूर्वीय घाटों में
(B) पश्चिमी घाटों में
(C) अजन्ता श्रृंखला में
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी नदी विभ्रंश-घाटी का निर्माण नहीं करती है?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) इनमें से कोई नहीं - तमिलनाडु में शीतकालीन वर्षा का कारण है
(A) पश्चगामी मानसून
(B) शीतोष्ण चक्रवात
(C) व्यापारिक हवाएँ
(D) उत्तर-दक्षिण मानसून - लाल मृदा में किसकी मात्रा कम होती है?
(A) फॉस्फोरस
(B) नाइट्रोजन
(C) लाइम
(D) इन सभी - वन-आच्छादन वाला सबसे बड़ा भू-क्षेत्र (प्रतिशत में) वाला भारत का राज्य
(A) मध्य प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) ओडिशा - निम्न में से कौन सी शक्ति परियोजना भागीरथी नदी पर निर्माणाधीन है?
(A) दूलहस्ती परियोजना
(B) टिहरी बाँध
(C) सरदार सरोवर बाँध
(D) यह सभी - निम्न में से कौन सी भारत की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी है?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) कोयाली
(D) नूनमती - कर्नाटक पठार के जंगल इसके लिए प्रसिद्ध हैं
(A) सागौन
(B) चंदन
(C) साल
(D) महाघ - नकदी फसलों में सम्मिलित नहीं है
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) पटसन
(D) गेहूँ - किस राज्य में लिंगानुपात लगभग संतुलित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु - भारतीय संविधान का कौन सा लक्षण अमरीकी संविधान से समानता रखता है?
(A) एक लिखित संविधान
(B) एकल नागरिकता
(C) एकीकृत न्यायपालिका
(D) सरकार का संसदीय स्वरूप - 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान को स्वीकार (अंगीकार) किया था
(A) भारत के लोगों ने
(B) भारतीय संसद ने
(C) मंत्री-मंडल ने
(D) इनमें से कोई नहीं - भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद केंद्र को नये राज्य निर्माण को अनुमत करता है?
(A) अनुच्छेद-3
(B) अनुच्छेद-4
(C) अनुच्छेद-5
(D) अनुच्छेद-6
Read More : Part-2
Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-1]
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online