Himachal Pradesh Weekly Current Affairs (September 3rd Week)
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने मुख्य डाक घर, शिमला में किया महिला शक्ति केन्द्र काउंटर का उद्घाटन
- मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने प्रदेश ग्रामीण विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए शिमला स्थित मुख्य डाकघर में ‘‘महिला शक्ति केन्द्र काउंटर’’ का उद्घाटन किया।
- ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में राज्य के मुख्य डाकघरों में महिला शक्ति केन्द्र शुरू करना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
- स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद बिक्री के लिए इन काउंटरों पर उपलब्ध रहेंगे।
- हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह इन बिक्री काउंटर पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं।
- बिक्री के बाद धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित की जाएगी।
हैप्पीनेस इंडेक्स में हिमाचल को मिली 21 वीं रैंकिंग
- प्रसन्नता के मामले में देश के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में की गई हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे में हिमाचल प्रदेश का 21 वां नंबर आया है।
- इस इंडेक्स के मुताबिक कोरोना काल में मिजोरम देश का सबसे खुशहाल राज्य है,जबकि छत्तीसगढ़ सबसे निचले पायदान पर है।
- इस इंडेक्स के मुताबिक देश के बड़े राज्यों में पंजाब ,गुजरात और तेलंगाना सबसे खुशहाल हैं , जबकि छोटे राज्यों में मिजोरम,सिक्किम और अरुणाचल शीर्ष पर है।
- केंद्रशासित राज्यों में अंडमान निकोबार ,पुडुचेरी और लक्ष्यद्वीप टॉप थ्री में है।
नालागढ़ में ‘स्वच्छता कैफे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री ने नालागढ़ में स्वच्छता कैफे का शिमला से ऑनलाइन उद्घाटन किया।
- इस कैफे का संचालन लक्ष्मी एवं दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है।
- कैफे का मुख्य आकर्षण परम्परागत भोजन जैसे मक्की की रोटी व सरसों का साग हैं।
- स्वच्छता कैफे के भवन में ही ‘हिम ईरा ‘दुकान भी खोली गई है ,जिसमें विभिन्न समूहों द्वारा तैयार उत्पाद व औषधीय पौधों ,गिलोय ,पुदीना ,नीम की पतियों का पाउडर ,खजूर के पौधों से झाड़ू ,टोकरियां एवं घर की गेहूं से बना सीरा ,दालें ,मसाले ,सब्जियां आदि उचित मूल्यों पर बेचीं जाएंगी।
Himachal Pradesh Weekly Current Affairs (September 3rd Week)