Solved Question Paper of Clerk – HPSSC Hamirpur – ll
Post Code :627
- भारतीय मूल के किस व्यक्तित्व ने 2018 का मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया का खिताब हासिल किया है ?
(A) विकास खन्ना
(B) फ्लोयड कारडोज
(C) आरती सिक्वेरा
(D) शशि चेलैया - वर्ष 2018 का फार्मूला वन हंगेरियन ग्रेड प्रिक्स टुर्नामेंट किसने जीता है ?
(A) डेनियल रिसिआडों
(B) सेबेस्टियन वेटेल
(C) लेविस हेमिल्टन
(D) वाल्टेरी बोटास - अभी हाल ही में NITI आयोग ने कौन सा ग्लोबल मोबिलिटी हैकेथॉन भारत में मोबिलिटी के भविष्य के लिए क्राउड सोर्स सोल्युशन करने हेतु लाँच किया है ?
(A) बिवेयर हैक
(B) मूव हैक
(C) क्राऊड हैक
(D) लॉक हैक - किस राज्य सरकार ने हाल ही में पेंशनरों के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल “आभार आपकी सेवा का” लाँच किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश - किस आई.आई.टी. संस्थान ने अभी हाल ही में “मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं” से संबंधित लोगों को मदद पहुँचाने के लिए एक ऑनलाईन टूल “ट्रीडविल” विकसित किया है ?
(A) आई.आई.टी. दिल्ली
(B) आई.आई.टी. बाम्बे
(C) आई.आई.टी. कानपुर
(D) आई.आई.टी. इन्दौर - किस भारतीय व्यक्तित्व की मिस एशिया (बधिर) 2018 से ताजपोशी की गई है ?
(A) देशना जैन
(B) प्रतिष्ठा शर्मा
(C) सोनाली भार्गव
(D) चन्द्रप्रभा कुमारी - नाबार्ड (NABARD) ने अभी हाल ही में भारत के किस शहर में जलवायु परिवर्तन के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे पहला केन्द्र आरम्भ किया है ?
(A) नई दिल्ली
(B) उदयपुर
(C) शिमला
(D) लखनऊ - वर्ष 2018 के लिए लोक मामले सूचकांक (PAI) के अनुसार किस राज्य ने सर्वोत्तम शासित राज्यों की सूची में शीर्षस्थ स्थिति पायी है ?
(A) केरल
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) गोवा
(D) पश्चिम बंगाल - फखर जमान, जो हाल ही में सबसे तेज 1000 ODI रन बनाने वाला खिलाड़ी बना, किस देश का है ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) इंग्लैंड
(D) आस्ट्रेलिया - किस राज्य सरकार ने अभी हाल ही में नागरिकों को एकीकृत सेवाएँ प्रदान करने के लिए e-Pragati Core initiative आरम्भ किया है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) गोवा - किस राज्य सरकार ने हाल ही में अपनी सबसे पहली आदिवासी मानचित्रावली, जो राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी उजागर करे, लाँच की है ?
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) मणीपुर - संघीय सरकार ने अभी हाल ही में किस उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जो मॉब-लिंचिंग तथा हिंसा के विरुद्ध कानूनों का सुझाव दे ?
(A) ए.के. धस्माना कमेटी
(B) इन्द्रजीत सिंह कमेटी
(C) भास्कर खुल्बे कमेटी
(D) राजीव गऊबा कमेटी - नेशनल ट्रेडर्स कॉन्क्लेव-2018 किस शहर में आयोजित किया गया है ?
(A) मुम्बई
(B) चैन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद - भारत के गणतंत्र दिवस 2019 में किस देश के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
(A) जापान
(B) यू.एस.ए.
(C) मालदीव्स
(D) पुर्तगाल - संयुक्त राष्ट्र का विश्व युवा कौशल दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया गया ?
(A) 12 जुलाई
(B) 12 जून
(C) 15 जुलाई
(D) 15 अगस्त - हिमाचल प्रदेश (HP) का/के लोकप्रिय साहसिक खेल है/हैं
(A) माउण्टेन साइकलिंग
(B) ट्रैकिंग
(C) पैराग्लाइडिंग
(D) ये सभी - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रथम उप-कुलपति कौन थे ?
(A) एन.सी. मेहता
(B) के.सी. मेहता
(C) डॉ. एम.एस. रंधावा
(D) डॉ. आर.के. सिंह - हिमाचल प्रदेश के निम्न किस जिले में कोई शहरी आबादी नहीं है ?
(A) लाहौल तथा स्पिति
(B) सोलन
(C) कागड़ा
(D) हमीरपुर - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात है :
(A) 927
(B) 942
(C) 957
(D) 972 - निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजातीय समुदाय की जनसंख्या हिमाचल प्रदेश में सर्वोच्च है ?
(A) डोम्बा
(B) जाड
(C) गद्दी
(D) भोट - शिमला की नगरपालिका कमेटी भंग कर दी गई थी वर्ष
(A) 1959
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1972 - हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) शिमला
(B) मण्डी
(C) हमीरपुर
(D) कांगड़ा - “फुलैच” त्योहार किस घाटी में मनाया जाता है?
(A) पांगी
(B) चम्बा
(C) किन्नौर
(D) स्पिति - सुप्रसिद्ध बाबा बालकनाथ का मंदिर निम्नलिखित में से किस जिले में है?
(A) हमीरपुर
(B) बिलासपुर
(C) कांगड़ा
(D) ऊना - चमेरा बांध पॉवर स्टेशन हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा - निम्नलिखित में से कौन सा औद्योगिक क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नहीं है ?
(A) बद्दी
(B) परवानू
(C) बारोटीवाला
(D) राजा का बाग - निम्न में से कौन सा वन्य-जीव अभ्यारण्य सतलुज नदी के तट पर अवस्थित है ?
(A) रूपी भाबा
(B) तीर्थन
(C) कुगती
(D) माजाथल - हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले में वनाच्छादित क्षेत्रफल का प्रतिशत निम्नतम है ?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) लाहौल तथा स्पिति
(D) ऊना - भाखड़ा-नांगल बांध का निर्माण किस वर्ष के दौरान हुआ है ?
(A) 1956
(B) 1936
(C) 1963
(D) 1965 - पब्बर नदी का जल पोषण निम्नलिखित किस हिमनद से होता है?
(A) चन्द्रा हिमनद
(B) भागा हिमनद
(C) भादल हिमनद
(D) चन्द्रा नाहन हिमनद - निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा ‘छाया की घाटी’ (व्हेली ऑफ शेडो) से प्रसिद्ध है ?
(A) पिन पार्वती
(B) रोहतांग
(C) चोबिया
(D) कुंजुम - सुशर्मा परिवार की मूल गद्दी कहाँ पर थी?
(A) कुल्लू में
(B) द्वारका में
(C) अरकी में
(D) मुल्तान में - राजगद्दी का परित्याग करने के पश्चात् चम्बा के राजा उमेदसिंह की मृत्यु कहाँ पर हुई थी ?
(A) साहो
(B) चौरासी क्षेत्र
(C) ज्वालामुखी
(D) जम्मू - बुशहर राज्य का अंतिम राजा कौन था ?
(A) नारायण सिंह
(B) शमशेर सिंह
(C) पदम सिंह
(D) वीरभद्र सिंह - जब गुरू गोविंदसिंह ने प्रवास किया था तब कुल्लू राज्य का राजा कौन था ?
(A) सिद्धसिंह
(B) मानसिंह
(C) राजसिंह
(D) जयसिंह - ‘रवीनगढ़ के किले का निर्माण किसने किया था ?
(A) करम प्रकाश ने
(B) पदम प्रकाश ने
(C) अखण्ड प्रकाश ने
(D) बीर प्रकाश ने - लॉर्ड कैनिंग शिमला गए थे वर्ष :
(A) 1858
(B) 1859
(C) 1860
(D) 1861 - शिमला की सीसिल होटल पहले जानी जाती थी।
(A) ओबेराय होटल से
(B) हिल्टन होटल से
(C) फैलेटिस होटल से
(D) क्लार्क होटल से - ‘चौरासी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आता है ?
(A) सिरमौर
(B) हमीरपुर
(C) मण्डी
(D) चम्बा - बौद्ध क्षेत्रों में लामा नृत्य कहलाता है :
(A) छूम
(B) रिछूम
(C) हूम
(D) धूम - चावल की खेती का संबंध निम्नलिखित में से किस हड़प्पा स्थल से रहा है ?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) कोट दीजी
(D) ये सभी - किस ग्रन्थ में जैनवाद के मूल धर्म सिद्धांतों का व्यवहार किया गया है ?
(A) नन्दी सूत्र
(B) छाया सूत्र
(C) मूल सूत्र
(D) इनमें से कोई नहीं - औषधि का सर्वारम्भिक उल्लेख ढूंढा जा सकता है:
(A) ऋग्वेद में
(B) सामवेद में
(C) अथर्ववेद में
(D) यजुर्वेद में - गुप्तकाल में निम्नलिखित में से कौन सी धातु का बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता था ?
(A) चाँदी
(B) ताम्र
(C) स्वर्ण
(D) लौह तथा इस्पात - ‘बुद्ध’ शब्द का आशय है, एक
(A) परिमोचक
(B) विजेता
(C) ज्ञानसम्पन्न
(D) तपस्वी - गुप्तोत्तर काल में निम्नलिखित में से किस शहर ने अपनी महत्त्वपूर्ण स्थिति खोई ?
(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) कन्नौज
(D) पाटलिपुत्र - ध्रुवसेन कहाँ का शासक था?
(A) कन्नौज
(B) काठियावाड़
(C) गुजरात
(D) अवध - सेन राजवंश का संस्थापक था:
(A) विनयसेन
(B) विजयसेन
(C) बल्लालसेन
(D) लक्ष्मनसेन - एकमात्र सुल्तान जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया था:
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुबारक शाह खिलजी
(C) खुसरो शाह
(D) मुहम्मद-बिन तुगलक - तालीकोटा के युद्ध के समय विजयनगर का महाराजा कौन था ?
(A) रामराय
(B) देवराय -1
(C) सदाशिव राय
(D) तिरूमाला
Solved Question Paper of Clerk – HPSSC Hamirpur – ll
Read Also : More Previous Year Question Paper
- Jal Shakti Division Pooh Para Pump Operator, Para Fitter & Multi Purpose Worker Recruitment 2024
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024