Daily Current Affairs (National & International) -10 September 2024
- भारत के नए वित्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) टी वी सोमनाथन
(B) तुहिन कांत पांडे
(C) अरविंद शर्मा
(D) कौशिक बसु
उत्तर : (B) तुहिन कांत पांडे
व्याख्या : आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे को केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- US Open – 2024 का Male और Female Singles का टाइटल किसने जीता ?
(A) जैनिक सिनर और आर्यना सवालेंका
(B) कार्लोस अल्काराज और इगा स्वियाटेक
(C) कार्लोस अलकराज और वारवोरा क्रेजिकोवा
(D) जैनिक सिनर और वारवोरा क्रेजिकोवा
उत्तर : (A) जैनिक सिनर और आर्यना सवालेंका
व्याख्या : इटली के जैनिक सिनर और बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने क्रमशः 2024 यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष और महिला एकल खिताब जीते। यह जैनिक सिनर और आर्यना सबालेंका का पहला यूएस ओपन खिताब था। यह जननिक सिनर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब और आर्यना सबालेंका का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था।
- दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) चेन्नई
उत्तर : (B) नई दिल्ली
व्याख्या : दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर, 2024 को वीआईएफ, नई दिल्ली में होगा। वीआईएफ के अध्यक्ष श्री गुरुमूर्ति इस अवसर पर मुख्य भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में 18 देशों के मीडिया प्रतिनिधि भाग लेंगे।
- ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा 2024’ के आम सत्र को भारत की ओर से कौन संबोधित करेंगे ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) एस जयशंकर
(C) राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह
उत्तर : (B) एस जयशंकर
व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने वाला कार्यक्रम बदल गया है। अब उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 28 सितंबर को यूएन को संबोधित करेंगे।
- किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी मोईन अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) श्रीलंका
उत्तर : (B) इंग्लैंड
व्याख्या : इंग्लैंड के सबसे सफल ऑलराउंडर में शामिल मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास ले लिया है। 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला था।
- हाल ही में अरुण गोयल को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(A) जापान
(B) क्रोएशिया
(C) नाइजीरिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर : (B) क्रोएशिया
व्याख्या : पूर्व चुनाव आयुक्त अरुण गोयल को क्रोएशिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में विकास सेठी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) अभिनेता
(B) फिल्म निर्देशक
(C) लेखक
(D) गायक
उत्तर : (A) अभिनेता
व्याख्या : विकास सेठी का रविवार 8 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। विकास एक मशहूर एक्टर थे. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी खास पहचान बनाई थी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी ज़िंदगी की’ जैसे फेमस सुपरहिट शो में खास पहचान बनाने वाले विकास सेठी अब हमारे बीच नहीं रहे।
- हाल ही में किस यूरोपीय देश ने 02 साल तक के बच्चों के मोबाइल-टीवी स्क्रीन देखने पर रोक लगाने की बात कही है ?
(A) फ़िनलैंड
(B) स्वीडन
(C) नॉर्वे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) स्वीडन
व्याख्या : सोशल मीडिया और विज्ञापनों के माध्यम से बच्चे अवास्तविक अपेक्षाएं पाल सकते हैं। इन सभी संभावनाओं को देखते हुए एक स्वीडन ने दो साल तक के बच्चों के लिए मोबाइल फोन और टीवी को पूरी तरह बैन कर दिया है।
- हाल ही में अब्देलमदजिद तेब्बीने ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
(A) नॉर्वे
(B) अल्जीरिया
(C) स्वीडन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अल्जीरिया
व्याख्या : अल्जीरिया में शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अब्देल मदजिद तेब्बोने को विजयी घोषित किया गया है। लेकिन प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ने मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया है।
- हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालये के ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024’ में कौनसा शहर शीर्ष पर रहा है ?
(A) शिमला
(B) सूरत
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर : (B) सूरत
व्याख्या : राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 2024 के सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट जारी की गई है। इस सर्वे के अनुसार, 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नेशनल क्लीन एयर सिटी (National Clean Air City) का खिताब गुजरात के सूरत शहर (Surat) को मिला है।
Daily Current Affairs (National & International) -10 September 2024
Read Also : More National and International Current Affairs in Hindi
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online