Daily Current Affairs (National & International) -23 August 2024
- ICRA के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत से बढ़ेगी ?
(A) 5.6%
(B) 6.8%
(C) 7.7%
(D) 8.1%
उत्तर : (B) 6.8%
व्याख्या : आईसीआरए (Investment Information and Credit Rating Agency) के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो 2023-24 की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत से कम है।
- हाल ही में विज्ञान रत्न पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया गया?
(A) डॉ प्रशांत कुमार
(B) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
(C) प्रो. डॉ संजय बिहारी
(D) डॉ अभिलाष
उत्तर : (B) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
व्याख्या : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार-2024 प्रदान किए।
राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के पहले संस्करण में चार श्रेणियों – विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम श्रेणी में प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को 33 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
विज्ञान रत्न पुरस्कार देश में आणविक जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान के अग्रदूत प्रोफेसर गोविंदराजन पद्मनाभन को प्रदान किया गया।
- हाल ही में सिनसिनाटी पुरुष ओपन खिताब किसने जीता?
(A) फ्रांसेस टियाफो
(B) जैनिक सिनर
(C) कार्लोस अल्कराज
(D) गेल मोनफिल्स
उत्तर : (B) जैनिक सिनर
व्याख्या : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर ने फ्रांसेस तियाफो को 7-6 (4), 6-2 से हराकर सिनसिनाटी ओपन 2024 जीता। 2024 के सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में आर्यना सबालेंका ने जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर महिला एकल खिताब जीता।
- हाल ही में किसे 26वें CEAT क्रिकेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) के एल राहुल
(C) रोहित शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) रोहित शर्मा
व्याख्या : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 21 अगस्त 2024 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में 26वें सीएट वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वनडे इंटरनेशनल (ओडीआई) में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- हाल ही में किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी मैनुएल नेउर ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है ?
(A) ब्राजील
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
उत्तर : (C) जर्मनी
व्याख्या : जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नूएर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया।
- हाल ही में जारी NSO की रिपोर्ट के अनुसार देश में बैंक में जमा कुल राशि में महिलाओं की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी है ?
(A) 35 प्रतिशत
(B) 21 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
उत्तर : (B) 21 प्रतिशत
व्याख्या : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ताजा ‘मैन एंड वूमन’ रिपोर्ट के मुताबिक देश में बैंकों जमा की कुल राशि का केवल पांचवां हिस्सा ही महिला खाताधारकों के पास है, जबकि हर तीसरा बैंक खाता किसी महिला का ही है। महिलाओं के खातों में धनराशि, इंडिविजुअल बैंक खातों में जमा कुल 187 खरब रुपये में से केवल 39 खरब रुपये यानी महज 20.8% ही है।
- हाल ही में, ‘फर्स्ट पॉलिसी मेकर्स फोरम’ का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) त्रिपुरा
(D) जयपुर
उत्तर : (B) नई दिल्ली
व्याख्या : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 15 देशों के नीति निर्माताओं और दवा नियामकों ने भाग लिया। इस फोरम की मेजबानी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विदेश मंत्रालय के सहयोग से भारतीय फार्माकोपिया आयोग द्वारा की गई थी।
- हाल ही में किसने सेलून कैटेगरी में नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 जीती है ?
(A) डायना पुंडोले
(B) रेणुका कृपलानी
(C) मीरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) डायना पुंडोले
व्याख्या : पुंडोले ने चेन्नई में आयोजित एमआरएफ इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 की सैलून श्रेणी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब हासिल करते हुए प्रतिष्ठित पोडियम स्थान हासिल किया , जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग शामिल थे।
- हाल ही में ADB ने किस राज्य को स्वास्थ्य सेवा को बढावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण देने का दावा किया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) गुजरात
उत्तर : (B) महाराष्ट्र
व्याख्या : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए 500 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दे दी है। यह कार्यक्रम तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार शुरू करेगा, विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों में।
- हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ के साथ ऑनलाइन कट्टरपंथ पर एक सम्मेलन की सह-मेजबानी की?
(A) यूएई
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) चीन
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : भारत यूरोपीय संघ (EU) के साथ ऑनलाइन कट्टरपंथ पर एक सम्मेलन की सह-मेजबानी कर रहा है। यह सहयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कट्टरपंथ को संबोधित करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। EU 27 सदस्य देशों का एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक संघ है, जो मुख्य रूप से यूरोप में है।
Daily Current Affairs (National & International) -23 August 2024
Read Also : National & International Current Affairs in Hindi
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- HP Police Constable Question Paper Held on 27 March 2022
- Jal Shakti Division Thanakalan Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- Jal Shakti Divison Palampur Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- HPPSC Shimla HPAS Exam 2024 Final Result