HP GK Question Answers (MCQ) For All HP Exam Part -27
- 1929 में किसके समर्थन एवं उत्साहवर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर ‘बेगार’ करने से मना किया?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) ऑल इंडिया स्टेट पीपल कॉन्फ्रेन्स
(C) गदर पार्टी के क्रान्तिकारियों
(D) भारतीय किसान सभा
उत्तर : (C) गदर पार्टी के क्रान्तिकारियों - हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत के लोगों ने ‘बेगार प्रथा’ के उन्मूलन की माँग की थी, जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी?
(A) सुकेत
(B) चम्बा
(C) धामी
(D) क्योंठल
उत्तर- (C) धामी - हिमाचल प्रदेश के कुछ अन्य राज्यों में प्रचलित ‘बेगार प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?
(A) बेरोजगारी
(B) मजदूरी दिए बिना जबरन कार्य करवाना
(C) बंधुआ मजदूरी
(D) हल चलाने वाले का भूमि पर स्वामित्व
उत्तर : (B) मजदूरी दिए बिना जबरन कार्य करवाना। - सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस देशी रियासत ने तटस्थता का दृष्टिकोण अपनाया? (न अँग्रेजों का, न विद्रोहियों का साथ दिया)
(A) रामपुर बुशहर
(B) नूरपुर
(C) काँगड़ा
(D) जसवान
उत्तर : (A) रामपुर बुशहर - निम्नलिखित राजसी मुखियाओं में से कौन 1857 ई. में अँग्रेजों के साथ रहा?
(A) राजा मोहनचद
(B) गोवर्धन सिंह
(C) रामसिंह
(D) फतेह प्रकाश
उत्तर : (C) रामसिंह - सन् 1848 ई. में नूरपुर के वजीर और उसके बाद प्रमोद चन्द एवं जसवान तथा दतारपुर के राजाओं के विद्रोह को किसने दबाया?
(A) मि. लारेंस
(B) मि. जैक्सन
(C) मि. मूरक्राफ्ट
(D) मि. विलियम्स
उत्तर : (A) मि. लारेंस - किन दो ठकुराइयों को 1896 ईसवी में जुब्बल रियासत के अधीन कर दिया गया?
(A) रावींगढ़ और रतेश
(B) रावीगढ़ और सागरी
(C) रावीगढ़ और खनेटी
(D) रावींगढ़ और ढ़ाडी
उत्तर : (D) रावीगढ़ और ढ़ाडी - 1857 के सैन्य विद्रोह के दौरान बुशहर रियासत के किस राजा ने अंग्रेजों के साथ प्रतिकूल व्यवहार किया?
(A) शमशेर सिंह
(B) महेन्द्र सिंह
(C) उग्र सिंह
(D) रुद्र सिंह
उत्तर : (A) शमशेर सिंह - जतोग विद्रोह (1857 ई.) का नेतृत्व किसने किया था?
(A) महाराजा रणजीत सिंह
(B) भीम सिंह
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) संसार चंद
उत्तर : (B) भीम सिंह - किस एकमात्र पहाड़ी शासक ने 1857 ई. की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार को सैन्य व वित्तीय सहायता नहीं दी?
(A) कहलूर का शासक
(B) सिरमौर का शासक
(C) बुशहर का शासक
(D) मण्डी का शासक
उत्तर : (C) बुशहर का शासक - 1857 ई. में शिमला का उपायुक्त बुशहर के खिलाफ कार्यवाही करना चाहता था, किंतु मुख्य आयुक्त ने उसे ऐसा करने से रोक दिया क्योंकि
(A) बुशहर का शासक अपनी सेना को नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं था।
(B) शासक ने अपनी रियासत को व्यवस्थित करने के लिए कुछ समय की माँग की थी।
(C) इस कदम से भारत-तिब्बत सड़क निर्माण में बाधा आ सकती थी।
(D) बुशहर शिमला हिल स्टेट्स परिसंघ का सदस्य था।
उत्तर : (C) जिस कदम से भारत-तिब्बत सड़क निर्माण में बाधा आ सकती थी। - 1857 में अँग्रेजों के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए जनता को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिंह की शहादत कहाँ हुई थी?
(A) धर्मशाला
(B) शिमला
(C) जोगिन्दरनगर
(D) सिरमौर
उत्तर : (A) धर्मशाला
HP GK Question Answers (MCQ) For All HP Exam Part -27
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17, Part -18 , Part-19 , 20, Part-21 , Part-22 , Part-23 , Part-24, Part-25, 26
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online