भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी

भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ईशा सिंह एक भारतीय एयर पिस्टल शूटर हैं जो मुख्य रूप से 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धाओं में भाग लेती हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शूटिंग में काफी अच्छा नाम बना लिया है। ईशा के पिता सचिन सिंह मोटरस्पोर्ट्स में नेशनल रैली चैंपियन रह चुके हैं। इसलिए उनमें एक एथलीट वाले गुण अपने पिता से ही मिले हैं।

ईशा सिंह का जीवन परिचय

जन्म तिथि01 जनवरी 2005
जन्म स्थानसिकंदराबाद , हैदराबाद
राष्ट्रीयताभारतीय
विद्यालयरेकेलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, हैदराबाद

परिवार :

माता का नामसचिन सिंह (रैली ड्राइवर और स्पोर्ट्स शॉप चलाते हैं)
पिता का नामश्रीलथा

उपलब्धि :

टूर्नामेंटपदकइवेंट
2023 बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप्सस्वर्ण10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
2023 बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप्सस्वर्ण25 मीटर पिस्टल टीम
2022 कायरो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्सस्वर्ण25 मीटर पिस्टल
2022 कायरो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्सस्वर्ण10 मीटर एयर पिस्टल टीम
2022 कायरो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्सस्वर्ण10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
2021 लीमा जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्सरजत10 मीटर एयर पिस्टल
2022 कायरो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्सब्रॉन्ज25 मीटर पिस्टल टीम

करियर की शुरुआत

ईशा के पिता सचिन सिंह मोटरस्पोर्ट्स में नेशनल रैली चैंपियन रह चुके हैं। इसलिए उनमें एक एथलीट वाले गुण अपने पिता से ही मिले हैं। ईशा अभी केवल 18 साल की हैं और उन्होंने नौ वर्ष की उम्र से ही शूटिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। साल 2014 में ईशा ने पहली बार बंदूक पकड़ी थी। उन्होंने साल 2018 में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता। महज 13 वर्ष की उम्र में ही ईशा ने कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीते।

ईशा तेलंगाना में ऐसी जगह पर रहती थीं जहां आसपास कोई भी शूटिंग रेंज नहीं था, जिसके चलते उन्हें ट्रेनिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ट्रेनिंग के लिए उन्हें अपने घर से एक घंटे की दूरी पर स्थित गाचीबॉली स्टेडियम तक जाना होता था। यहां पहुचंकर ईशा मैनुअल रेंज पर प्रैक्टिस करती थीं।

पुरस्कार :

चार साल की कड़ी मेहनत के बाद नेशनल चैंपियन बनीं और अब एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। भारत सरकार ने उन्हें साल 2020 में प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था।

भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी

Read Also : Himachal Pradesh General Khowledge in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!