Daily Current Affairs in Hindi -18 April, 2023

Daily Current Affairs in Hindi -18 April, 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. प्रत्येक वर्ष हाथी वाचाओ दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 14 अप्रैल
    (B) 15 अप्रैल
    (C) 16 अप्रैल
    (D) 17 अप्रैल
    उत्तर : (C) 16 अप्रैल

व्याख्या : प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को, विश्व भर के लोग हाथी बचाओ दिवस (Save the Elephant Day) मनाते हैं, जो हाथी के सामने आने वाली मुश्किलों को संज्ञान में लाने और इन जानवरों को संरक्षित करने के लिए प्रयासों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखता है।

  1. हर वर्ष विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया कब जाता है?
    (A) 14 अप्रैल
    (B) 15 अप्रैल
    (C) 16 अप्रैल
    (D) 17 अप्रैल
    उत्तर : (D) 17 अप्रैल

व्याख्या : वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया की स्थापना करने वाले फ्रैंक श्नाबेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य हीमोफिलिया और अन्य रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जानकारी प्रदान करना है।

  1. हाल ही में दूसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
    (A) मुंबई
    (B) गोवा
    (C) नई दिल्ली
    (D) भोपाल
    उत्तर : (B) गोवा

व्याख्या : भारत की जी20 की अध्यक्षता में दूसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक 17 अप्रैल को गोवा में शुरू हुई, इसका समापन 19 अप्रैल को होगा। G20 की दूसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में स्वास्थ्य आपात स्थिति की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया, फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने सहित प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।

  1. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब किसने जीता ?
    (A) श्रेया पूंजा
    (B) नंदिनी गुप्ता
    (C) स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) नंदिनी गुप्ता

व्याख्या : राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता दिल्ली की श्रेया पूंजा और दूसरी उपविजेता मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग रहीं।

  1. G20 दूसरी डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
    (A) गोवा
    (B) मुंबई
    (C) हैदराबाद
    (D) भोपाल
    उत्तर : (C) हैदराबाद

व्याख्या : G20 दूसरी डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक 17 अप्रैल को हैदराबाद, भारत में शुरू हुई, जिसमें सदस्य और आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 140 प्रतिनिधि शामिल हैं।

  1. UNCTAD अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2023 में कितने प्रतिशत रह सकती है?
    (A) 5.2 प्रतिशत
    (B) 6.0 प्रतिशत
    (C) 7.5 प्रतिशत
    (D) 6.5 प्रतिशत
    उत्तर : (B) 6.0 प्रतिशत

व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूएनसीटीडी) द्वारा जारी ताज़ा व्यापार और विकास रिपोर्ट अपडेट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि 2022 में 6.6% से घटकर 2023 में 6% होने की उम्मीद है।

  1. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक व्यापार के आंकड़ों के अनुसार भारत किस देश को सबसे अधिक निर्यात करता है?
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) अमेरिका
    (C) यूएई
    (D) चीन
    उत्तर : (B) अमेरिका

व्याख्या : वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान अमेरिका और यूएई ने भारत के शीर्ष निर्यात स्थलों के रूप में क्रमशः अपना पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा।

  1. हाल ही में डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां किया गया?
    (A) बेंगलुरु
    (B) लखनऊ
    (C) गोवा
    (D) मुंबई
    उत्तर : (C) गोवा

व्याख्या : डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन 16 अप्रैल को गोवा में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

  1. केनरा बैंक और एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड ने किस देश में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के लिए सीमापार बिल भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है?
    (A) यूक्रेन
    (B) ओमान
    (C) मिस्र
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) ओमान

व्याख्या : केनरा बैंक और एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) ने ओमान में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के लिए सीमापार बिल भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है।

  1. हाल ही में भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस का कौन सा देश संस्थापक सदस्य बना?
    (A) श्रीलंका
    (B) इंडोनेशिया
    (C) नेपाल
    (D) मिस्र
    उत्तर : (C) नेपाल

व्याख्या : भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस का नेपाल संस्थापक सदस्य बन गया है। इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का उद्देश्य बाघों, शेरों, तेंदुओं, हिम तेंदुओं, चीता, जगुआर और प्यूमासहित सात बड़ी बिल्ली प्रजातियों का संरक्षण करना है

Daily Current Affairs in Hindi -18 April, 2023

Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!