Daily Current Affairs in Hindi -14 April 2023

Daily Current Affairs in Hindi -14 April 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. सेबी (SEBI) ने अपना 35वां स्थापना दिवस कब मनाया है?
    (A) 10 अप्रैल
    (B) अप्रैल
    (C) 12 अप्रैल
    (D) 13 अप्रैल
    उत्तर : (C) 12 अप्रैल

व्याख्या : भारतीय प्रतिभूति और नियामक बोर्ड ने 12 अप्रैल 2023 को अपना 35वां स्थापना दिवस मनाया है। बाजार नियामक SEBI ने बुधवार को 35वें स्थापना दिवस के मौके पर नए लोगो का अनावरण किया।

  1. दूसरी महिला 20 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक 13 अप्रैल को कहां आयोजित की गई ?
    (A) भोपाल
    (B) जयपुर
    (C) शिमला
    (D) लखनऊ
    उत्तर : (B) जयपुर

व्याख्या : दूसरी महिला 20 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक 13 अप्रैल को जयपुर, राजस्थान में की गई। इस बैठक में 18 जी-20 देशों की 120 महिला नेताओं ने भाग लिया।

  1. नदी के अंदर चलने वाली भारत की प्रथम मेट्रो ट्रेन कौन बनी ?
    (A) दिल्ली मेट्रो ट्रेन
    (B) कोलकाता मेट्रो ट्रेन
    (C) मुंबई मेट्रो ट्रेन
    (D) चेन्नई मेट्रो ट्रेन
    उत्तर : (B) कोलकाता मेट्रो ट्रेन

व्याख्या : 12 अप्रैल 2023 को कोलकाता मेट्रो, भारत में पहली बार नदी में बनी सुरंग के माध्यम से कोलकाता से हावड़ा पहुंची, इस सफर में सिर्फ अधिकारी और इंजिनियर ही सवार थे। यह सुरंग हुगली नदी में बनाई गई है। सुरंग पानी की सतह से 32 मीटर नीचे है। इस सुरंग की पूरी लंबाई 10.8 किमी अंडरग्राउंड है।

  1. भारत का पहला 3डी-मुद्रित डाकघर कहां खोला जा रहा है?
    (A) नई दिल्ली
    (B) कोलकाता
    (C) बेंगलुरु
    (D) चेन्नई
    उत्तर : (C) बेंगलुरु

व्याख्या : भारत के बेंगलुरु में एक 3डी-मुद्रित डाकघर बनाया जा रहा है, जो देश में अपनी तरह का पहला डाकघर होगा। इस डाकघर के निर्माण की लागत एक पारंपरिक इमारत की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत कम होने का अनुमान है और इसके 30 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। 1100 वर्ग फुट में बने इस डाकघर के निर्माण में करीब 23 लाख रुपये की लागत आएगी।

  1. हाल ही की एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक संपति वाला मुख्यमंत्री कौन है?
    (A) नवीन पटनायक
    (B) जगनमोहन रेड्डी
    (C) पेमा खंद्या
    (D) माणिक साहा
    उत्तर : (B) जगनमोहन रेड्डी

व्याख्या : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि देश में 29 वर्तमान मुख्यमंत्री करोड़पति हैं।इनमें से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सम्पत्ति सबसे अधिक 510 करोड़ रूपये है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सम्पत्ति सबसे कम 15 लाख रूपये हैं।

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार H3N8 एवियन इन्फ्लूएंजा से किस देश में मनुष्य की पहली मौत हुई है?
    (A) भारत
    (B) अमेरिका
    (C) चीन
    (D) बांग्लादेश
    उत्तर : (C) चीन

व्याख्या : दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में 56 वर्षीय एक महिला H3N8 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई थी, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया। H3N8 एवियन इन्फ्लूएंजा से मनुष्य की यह पहली मौत है।

  1. भारत की पहलवान, अंतिम पंघल ने 2023 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता?
    (A) स्वर्ण पदक
    (B) रजत पदक
    (C) कांस्य पदक
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) रजत पदक

व्याख्या : भारत की पहलवान, अंतिम पंघल ने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित 2023 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। फाइनल मैच में पंघल जापान की अकारी फुजिनामी से हार गईं।

  1. मार्च 2023 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसने जीता?
    (A) विराट कोहली
    (B) रोहित शर्मा
    (C) शाकिब अल हसन
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) शाकिब अल हसन

व्याख्या : 13 अप्रैल को शाकिब अल हसन और हेनरीट इशिम्वे ने मार्च 2023 के लिए ICC मेन्स एंड वुमेन प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड जीता। शाकिब अल हसन ने दूसरी बार ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार जीता और पहली बार जुलाई 2021 में जीता था।

  1. विश्व के ‘सबसे आपराधिक देशों’ की रैंकिंग में भारत का स्थान कौन सा है?
    (A) 55 वां
    (B) 77वां
    (C) 18वां
    (D) 19वां
    उत्तर : (B) 77वां

व्याख्या : वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने विश्व के “सबसे आपराधिक देशों” की रैंकिंग जारी की जिसमें भारत 77वें स्थान पर है, जबकि अमेरिका 55वें स्थान पर है और ब्रिटेन 65वें स्थान पर है। रैंकिंग के अनुसार, वेनेजुएला को सबसे आपराधिक देश के रूप में प्रथम स्थान दिया गया है, इसके बाद दूसरे स्थान पर पापुआ न्यू गिनी और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है।

  1. किस राज्य की गोंड पेंटिंग ने भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग हासिल किया?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) गुजरात
    (D) असम
    उत्तर : (A) मध्य प्रदेश

व्याख्या : मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग ने भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग हासिल किया। डिंडोरी जिले का पाटनगढ़ गांव कई गोंड कलाकारों का घर है, हर घर में एक कलाकार है जिसकी कलाकृति राज्य में लोकप्रिय है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

Daily Current Affairs in Hindi -14 April 2023

Rsad Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!