HP GK Question Answer For All HP Exam Part-18
- सन् 1009 ई. में किस आक्रमणकारी ने कांगड़ा पर आक्रमण किया व मंदिरों को तोड़ा ?
(A) नादिरशाह
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद गौरी
(D) अहमदशाह अब्दाली
उत्तर : (B) महमूद गजनवी - नगरकोट का किला कब तक तुर्कों के कब्जे में रहा ?
(A) 1192 ई.तक
(B) 1043 ई.तक
(C) 1092 ई.तक
(D) 1143 ई.तक
उत्तर : (B) 1043 ई. - 1009 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय नगरकोट का शासक कौन था ?
(A) धर्म चंद
(B) हरी चंद
(C) जगदीश चंद (जय चंद)
(D) विधिचंद
उत्तर : (C) जगदीश चंद (जय चंद) - शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनवी के शासक सबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा ?
(A) अपने एक सिपहसालार की विद्रोह के कारण
(B) पुत्र की मृत्यु के कारण
(C) धन के अभाव के कारण
(D) बर्फीले तूफान के कारण
उत्तर : (D) बर्फीले तूफान के कारण - मुहम्मद बिन तुगलक ने कांगड़ा दुर्ग को कब जीता ?
(A) 1737
(B) 1437
(C) 1527
(D) 1337
उत्तर : (D) 1337
- महमूद गजनवी की सेना ने कांगड़ा के कौन से मंदिर को नष्ट किया ?
(A) महाकाली
(B) चामुण्डा
(C) ब्रजेश्वरी
(D) ज्वालामुखी
उत्तर : (C) ब्रजेश्वरी - मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय चंबा का शासक कौन था ?
(A) विजय वर्मन
(B) पृथ्वी वर्मन
(C) जसाटा वर्मन
(D) साहिब वर्मन
उत्तर : (A) विजय वर्मन - 1337 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक ने कांगड़ा आक्रमण के समय कांगड़ा का राजा कौन था?
(A) रूप चंद
(B) पृथ्वी चंद
(C) जगदीश चंद
(D) मेघ चंद
उत्तर : (B) पृथ्वी चंद - निम्नलिखित में से 14वीं शताब्दी के अंत में कांगड़ा पर हमला करने वाला मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
(A) महमूद गजनवी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मुहम्मद गौरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) फिरोजशाह तुगलक - नूरपुर का कौन सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था ?
(A) तख्तपाल
(B) भीलपाल
(C) वासदेव
(D) नागपाल
उत्तर : (B) भीलपाल
HP GK Question Answer For All HP Exam Part-18
Read More : Part-1, Part-2, Part-3, Part-4, Part-5, Part-6, Part-7, Part-8, Part-9, Part-10 , Part -11, Part-12, Part -13, Part-14 , Part -15, Part -16 , Part-17
- Major Rivers of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025