मौलिक अधिकार-क्विज़-1
Results
#1. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है ?
#2. लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता की गारंटी दी है :-
(B) अनुच्छेद 16
अनुच्छेद 16 में राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से संबंधित विषयों में सभी नागरिकों के लिए समान अवसर दिए गए हैं। किसी भी नागरिक को केवल धर्म ,वंश ,जाति ,लिंग ,जन्म स्थान या निवास स्थान के आधार पर किसी रोजगार के लिए अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा।
#3. समता का अधिकार वर्णित किया है :-
#4. अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में सरंक्षण वर्णित है :-
#5. स्वतंत्रता का अधिकार :-
#6. संवैधानिक उपचारों (Constitutional Remedies) का अधिकार है ?
#7. किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों से संपत्ति का अधिकार हटाकर इसे मात्र एक कानूनी अधिकार बना दिया गया ?
#8. शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(D) अनुच्छेद 21 (A)
वर्ष 2002 में 86वें संवैधानिक संशोधन से शिक्षा के अधिकार को संविधान के भाग- III में एक मौलिक अधिकार के तहत शामिल किया गया। इसे अनुच्छेद 21A के अंतर्गत शामिल किया गया, जिसने 6-14 वर्ष के बच्चों के लिये शिक्षा के अधिकार को एक मौलिक अधिकार बना दिया।